बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर किले का होगा कायाकल्प, पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने किया निरीक्षण - Tourism Department Technical Team Visited Munger Fort

मुंगेर जिले का ऐतिहासिक मीर कासिम का किला जिले की पहचान बनेगा, इसके कायाकल्प (Munger Fort Will Be Renovate) के लिए जिला प्रशासन की कवायद अब रंग लाने लगी है. बिहार विधानसभा में भी विधायक प्रणव कुमार यादव ने मुंगेर जिले के कायाकल्प के लिए आवाज उठायी थी. इस को लेकर पर्यटन विभाग से पहुंची टेक्निकल टीम ने किला का निरीक्षण किया है. इस दौरान बीजेपी विधायक प्रणव कुमार भी टीम के साथ थे. पढ़िए पूरी खबर...

मुंगेर किला का होगा कायाकल्प
मुंगेर किला का होगा कायाकल्प

By

Published : Jan 25, 2022, 10:33 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले का ऐतिहासिक मीर कासिम के (Munger Fort Will Be Renovate)किले का जल्द ही कायाकल्प होने जा रहा है. इसको लेकर मंगलवार को डीएम नवीन कुमार पर्यटन विभाग से आए टेक्निकल अभियंताओं की टीम के (Tourism Department Technical Team Visited Munger Fort) साथ मुंगेर किला का निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान मुंगेर सदर (Munger MLA Pranav Kumar) बीजेपी विधायक प्रणव कुमार भी मौजूद रहे. अधिकारियों की टीम पहले मुंगेर के पूर्वी किला मुख्य प्रवेश द्वार पर पहुंची. जहां, किला के ऊपर चढ़कर अधिकारियों की टीम ने किले की प्राचीन स्थिति की जानकारी ली है.

ये भी पढ़ें-73वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राज्यपाल और सीएम ने देशवासियों को दी बधाई

बता दें कि, पर्यटन विभाग के टेक्निकल टीम ने लाल दरवाजा इलाके में स्थित उत्तरी किला प्रवेश द्वार एवं दक्षिणी किला प्रवेश द्वार पर जाकर किले का बारीकी से निरीक्षण किया है. इस मौके पर डीएम नवीन कुमार ने कहा कि, पर्यटन विभाग के अधिकारियों की टीम निरीक्षण कर डीपीआर तैयार करेगी, तदोपरांत किले का जीर्णोद्धार कार्य शुरू होगा. किले का जीर्णोद्धार होने के बाद जिले का कायाकल्प होगा और मुंगेर का किला जिले की पहचान बनेगी.

किले के समीप खाई में होगा नौका बिहार
मुंगेर के ऐतिहासिक किले के सामने बड़ी खाई है, जिसमें पहले गंगा नदी का पानी भरा रहता था. अब इसमें पानी नहीं रहता है और खाई बेकार पड़ा हुआ है. इस संबंध में डीएम ने कहा कि, खाई में गंगा नदी का पानी लाकर इस खाई में नौका विहार चालू की जाएगी. जिससे पर्यटक किला देखने आते हैं तो खाई में नौका विहार का लुफ्त उठा सकेंगे.

किला को किया जाएगा अतिक्रमण मुक्त
वहीं, निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने उतरी किला एवं दक्षिणी किला के पास कई जगहों पर स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण को भी देखा. इस संबंध में डीएम ने बताया कि, किले के पास जितने भी अतिक्रमण कारी है, उन को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश अंचलाधिकारी को दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि, सदर अंचलाधिकारी सभी अतिक्रमणकारियों का लिस्ट तैयार करेंगे तथा भूमिहीन लोगों को भूमि उपलब्ध करा कर दूसरे जगह बसाने की कवायद की जाएगी. जिससे किला अतिक्रमण मुक्त होगा.

ये भी पढ़ें-पद्म पुरस्कारों की घोषणा, बिहार के आचार्य चंदन जी और शैबाल गुप्ता (मरणोपरांत) को मिला पद्मश्री

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details