मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले का ऐतिहासिक मीर कासिम के (Munger Fort Will Be Renovate)किले का जल्द ही कायाकल्प होने जा रहा है. इसको लेकर मंगलवार को डीएम नवीन कुमार पर्यटन विभाग से आए टेक्निकल अभियंताओं की टीम के (Tourism Department Technical Team Visited Munger Fort) साथ मुंगेर किला का निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान मुंगेर सदर (Munger MLA Pranav Kumar) बीजेपी विधायक प्रणव कुमार भी मौजूद रहे. अधिकारियों की टीम पहले मुंगेर के पूर्वी किला मुख्य प्रवेश द्वार पर पहुंची. जहां, किला के ऊपर चढ़कर अधिकारियों की टीम ने किले की प्राचीन स्थिति की जानकारी ली है.
ये भी पढ़ें-73वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राज्यपाल और सीएम ने देशवासियों को दी बधाई
बता दें कि, पर्यटन विभाग के टेक्निकल टीम ने लाल दरवाजा इलाके में स्थित उत्तरी किला प्रवेश द्वार एवं दक्षिणी किला प्रवेश द्वार पर जाकर किले का बारीकी से निरीक्षण किया है. इस मौके पर डीएम नवीन कुमार ने कहा कि, पर्यटन विभाग के अधिकारियों की टीम निरीक्षण कर डीपीआर तैयार करेगी, तदोपरांत किले का जीर्णोद्धार कार्य शुरू होगा. किले का जीर्णोद्धार होने के बाद जिले का कायाकल्प होगा और मुंगेर का किला जिले की पहचान बनेगी.