बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव में बायोमेट्रिक प्रणाली से वोटर की पहचान होने से बोगस वोटिंग पर रोक: DM - Voting in 12 blocks of 10 districts

बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में पहले चरण के लिए मतदान खत्म हो गया है. वहीं मुंगेर डीएम ने बताया कि जिले के तारापुर प्रखंड के 110 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान खत्म हो गया.

पंचायत चुनाव के दौरान डीएम से बातचीत
पंचायत चुनाव के दौरान डीएम से बातचीत

By

Published : Sep 24, 2021, 7:58 PM IST

मुंगेर: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के लिए आज पहले चरण का मतदान खत्म हो गया. पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान किया गया. मुंगेर (Munger) जिले के तारापुर प्रखंड के 110 मतदान केंद्रों पर आज शांतिपूर्ण तरीके से मतदान खत्म हो गया. ऐसे में ईटीवी भारत से मतदान को लेकर जिलाधिकारी नवीन कुमार एक्सलूसिव बातचीत की.

इसे भी पढ़ें : पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म, प्रत्याशियों की किस्मत 'लॉक'

मुंगेर जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने किसी भी मतदान केंद्र से ईवीएम खराब होने की सूचना नहीं आई. मतदान के दौरान लगातार सेक्टर मजिस्ट्रेट उड़नदस्ता दल गतिशील रहा. मतदान केंद्रों पर पुलिस फोर्स की बड़े पैमाने पर तैनाती गई. डीएम ने कहा कि अच्छे जनप्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि इस बार बायोमेट्रिक प्रणाली से मतदाता की पहचान सुनिश्चित कर वोट करवाया गया है. इससे बोगस बोटिंग पर रोक लगी है.

देखें वीडियो

बता दें कि आज मतदान के दौरान तारापुर प्रखंड के बूथ संख्या 8 और 10 पर रोड़ेबाजी हुई. उपद्रवियों ने मुफस्सिल थाना पुलिस के सर्किल इंस्पेक्टर के वाहनों के शीशे तोड़ दिए. घटना स्थल पर तारापुर पुलिस पहुंचकर स्थिति काबू किया. वहीं मानिकपुर पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 8 और 10 पर 2 प्रत्याशी समर्थक आपस में भिड़ गए. केंद्र में मौजूद सुरक्षाबलों ने बल प्रयोग कर दोनों को बाहर निकाला. इससे नाराज होकर प्रत्याशी समर्थकों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया.

ये भी पढ़ें : पंचायत चुनाव: 5 साल की तैयारी.. अब जनता की बारी, आदर्श ग्राम कुबौलीराम के अलग हैं सियासी मुद्दे

ABOUT THE AUTHOR

...view details