बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: कोरोना के मद्देनजर सार्वजनिक धार्मिक आयोजनों पर 15 अप्रैल तक रोक, DM ने जारी किया आदेश - मुंगेर न्यूज

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन कई कदम उठा रहा है. इसी क्रम में 15 अप्रैल तक डीएम ने सभी सार्वजनिक धार्मिक प्रयोजनों पर रोक लगाने के आदेश दिये हैं.

मुंगेर
मां दुर्गा की प्रतिमा

By

Published : Apr 1, 2020, 7:39 PM IST

मुंगेर: जिलाधिकारी राजेश मीणा ने सार्वजनिक रूप से पूजा-पाठ को 15 अप्रैल तक बंद करने के निर्देश दिये हैं. मंदिरों में दो से तीन व्यक्ति के अलावा और कोई नहीं रहेगा. साथ ही रामनवमी पर जुलूस भी नहीं निकाली जायेगी. रामनवमी, गुड फ्राइडे, अंबेडकर जयंती का सार्वजनिक रुप से आयोजन नहीं किया जायेगा.

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए मुंगेर के डीएम राजेश मीणा ने मुंगेर के तीनों अनुमंडल पदाधिकारी सदर मुंगेर, हवेली खड़कपुर, तारापुर को आदेश जारी किया है कि अपने-अपने अधीनस्थ इलाकों में सार्वजनिक पूजा-पाठ और सभी धार्मिक प्रयोजनों को बंद करायें. 15 अप्रैल तक समूहों में कोई भी पर्व-त्यौहार मनाने पर रोक लगाने का आदेश दिया गया है.

मंदिर.

मुंगेर में कोरोना के 6 मामले
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये ये सभी फैसले लिये गये हैं. बिहार में कोरोना से पहली मौत मुंगेर के ही युवक की हुई. अभी तक जिले से कोरोना वायरस के 6 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. मुंगेर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिये जिलाधिकारी ने इन आदेशों को सख्ती से पालन कराने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details