मुंगेर:कोरोना का नया वेरिएंट (New Variant Of Corona) ने दस्तक दे दिया है. कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है. सभी लोगों के लिए कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन का दोनों डोज लेना जरूरी (Necessary To Take Both Doses Of Vaccine) है. सरकार सभी लोगों को वैक्सीन दिलवाने के लिए कई तरह के उपाय कर रही है. मुंगेर डीएम नवीन कुमार (Munger DM Naveen Kumar) ने एक नई पहल की है. जिसके मुताबिक जो लोग कोरोना के दोनों टीका नहीं लगा कर कार्यालय आएंगे. उन्हें कार्यालय में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. जिलाधिकारी के इस पहल की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:टीकाकरण के लिए अनोखी पहल, ग्रामीणों को भा रहा ये ऑफर
मुंगेर जिले में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जिला प्रशासन सजग है. मुंगेर जिला कोविड-19 के प्रथम डोज से आच्छादित के मामले में बिहार में पांचवा जिला है, लेकिन सेकंड डोज के मामले में मुंगेर जिला पिछड़ गया है. जिले में 8 लाख 4 हजार 170 लोगों ने प्रथम डोज लिया है. वहीं 4 लाख 8 हजार 394 लोगों ने दूसरा डोज लिया है. दूसरे डोज लेने वालों की कम संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने सेकंड डोज लेने वाले लोगों की संख्या बढ़ाने के लिए ही यह प्रयास किया है.
जिलाधिकारी के इस पहले के तहत बिना सेकंड डोज के सरकारी कार्यालय प्रवेश नहीं मिलेगा. जिले के सभी कार्यालयों में बगैर सेकंड डोज लिए आने वाले आगंतुक और कार्यालय कर्मियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जो काबिले तारीफ है. लोग इसकी सराहना भी कर रहे हैं. डीएम के निर्देश पर सभी कार्यालय में बगैर सेकंड डोज लिए आने पर प्रतिबंध लगा दिया है.