मुंगेर: बिहार में नहाय खाय के साथ चार दिवसीय आस्था व उपासना के महापर्व छठ की शुरुआत 17 नवंबर से होने वाली है. ऐसे में छठ घाटों पर पूजा की तैयारियों को लेकर हर जिलों के डीएम लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं. इस बीच मंगलवार को मुंगेर डीएम अवनीश कुमार सिंह ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ एसपी जगुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी भी मौजूद दिखें. जहां अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए.
डेंजर घाटों को चिन्हित करने का निर्देश: गौरतलब हो कि मुंगेर जिला के 56 किलोमीटर लंबे गंगा तट पर कई घाट बने हुए है. एसे में जिला प्रशासन द्वारा जायजा लेना महत्वपूर्ण हो जाता है कि कौन सा घाट सुरक्षित है और कौन सा डेंजर जोन में है. ऐसे में मंगलवार को डीएम ने डेंजर घाटों को चिन्हित करने का निर्देश दिया है. मुंगेर डीएम अवनीश कुमार सिंह और एसपी जगुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी ने नगर आयुक्त निखिल धनराज के साथ गंगा किनारे बबुआ घाट से लेकर जहाज घाट तक पैदल जायजा लिया. इस दौरान सदर एसडीओ संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद थे.
सीढ़ीनुमा घाट को और चौड़ा करने का आदेश:डीएम ने छठ घाट का जायजा लेते हुए नगर निगम द्वारा बबुआ घाट से कष्टहरणी घाट तक गंगा किनारे मिट्टी काट कर छाट तैयार करने का निर्देश दिया. साथ ही श्रद्धालुओं को अर्घ्य देने में कोई परेशानी नहीं हो, इसलिए सीढ़ीनुमा घाट को और चौड़ा करने की बात कहीं गई. साथ ही गंगा किनारे पानी में बांस की बेरिकेटिंग कर जाले लगाने का निर्देश दिया गया. इससे अर्घ्य के दौरान गहरे पानी में चले जाने से श्रद्धालु की जान बचाई जा सकें.