बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मुंगेर के कंटेनमेंट जोन में हर हाल में गुरुवार तक सैंपलिंग कार्य हो पूरा' - Vandana Kinney

सिविल सर्जन मुंगेर पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि आरबी हाई स्कूल सदर बाजार के प्रांगण और क्वींस हॉस्टल के प्रांगण में सुबह से ही जमाती के कांटेक्ट में आए लोगों का सैंपल लिया जा रहा है. अब तक 2 हजार से अधिक लोगों का सैंपल लिया जा चुका है.

सिविल सर्जन
सिविल सर्जन

By

Published : Apr 30, 2020, 3:49 PM IST

मुंगेर: कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन घोषित है. सरकार इससे बचने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. प्रदेश में मुंगेर रेड जोन में है. इसको लेकर जिला प्रशासन काफी अलर्ट है. मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी ने सिविल सर्जन डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार को निर्देश दिया है कि हर हाल में गुरुवार तक सभी संदिग्ध लोगों की सैंपल लेने का कार्य पूरा करें.

जिले में कोरोना के मामले प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. संक्रमण का फैलाव जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के सदर बाजार इलाके में है. मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी ने सिविल सर्जन डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार को निर्देश दिया कि हर हाल में गुरुवार तक कंटेनमेंट जोन का सैंपल कलेक्शन कार्य पूरा करें. सीएस ने बताया कि गुरुवार देर रात तक सैंपल जमालपुर के कंटेनमेंट जोन वार्ड नंबर 18, 20,21 और 23 के सभी संदिग्धों का सैंपल लेने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

'2 हजार से अधिक लोगों का लिया गया सैंपल'

जिले में अब तक 15 सौ से अधिक लोगों का जांच किया जा चुका है. वहीं, सिविल सर्जन मुंगेर पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि आरबी हाई स्कूल सदर बाजार के प्रांगण और क्वींस हॉस्टल के प्रांगण में सुबह से ही जमाती के कांटेक्ट में आए लोगों का सैंपल लिया जा रहा है. अब तक 2 हजार से अधिक लोगों का सैंपल लिया जा चुका है. देर रात तक ये कार्य खत्म कर लिया जएगा. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सभी इलाकों के लोगों को सैंपल देने के लिए सूचना दे रहें हैं.

11 लोग ठीक हो चुके हैं

बता दें कि जिले में 92 कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. वर्तमान में सभी जमालपुर सदर बाजार इलाके के हैं, जिनकी संख्या 80 है. कोरोना से मुंगेर जिले के एक 38 वर्षीय युवक की मौत हो चुकी है. 11 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details