मुंगेर: कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन घोषित है. सरकार इससे बचने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. प्रदेश में मुंगेर रेड जोन में है. इसको लेकर जिला प्रशासन काफी अलर्ट है. मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी ने सिविल सर्जन डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार को निर्देश दिया है कि हर हाल में गुरुवार तक सभी संदिग्ध लोगों की सैंपल लेने का कार्य पूरा करें.
जिले में कोरोना के मामले प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. संक्रमण का फैलाव जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के सदर बाजार इलाके में है. मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी ने सिविल सर्जन डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार को निर्देश दिया कि हर हाल में गुरुवार तक कंटेनमेंट जोन का सैंपल कलेक्शन कार्य पूरा करें. सीएस ने बताया कि गुरुवार देर रात तक सैंपल जमालपुर के कंटेनमेंट जोन वार्ड नंबर 18, 20,21 और 23 के सभी संदिग्धों का सैंपल लेने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.
'2 हजार से अधिक लोगों का लिया गया सैंपल'