मुंगेरःबिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infected in Bihar) में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में मुंगेर में पिछले 24 घंटे में एक साथ 82 नये संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में (Corona Cases Increasing In Munger ) हड़कंप मच गया है. अब स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार मुंगेर में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 161 पर पहुंच गई है. इनमें 82 नये मरीज भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में मिले 5 हजार से अधिक संक्रमित, 25 ओमीक्रोन केस भी शामिल
इस बात की जानकारी देते हुए मुंगेर सिविल सर्जन डॉक्टर हरेंद्र कुमार आलोक ने कहा कि 82 नए संक्रमित मरीज में 47 पुरुष तथा 45 महिला संक्रमित मरीज मिले हैं. उन्होंने कहा कि 82 नए मरीज मिलने से जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 161 पर पहुंच गयी है.
'जिले में अब तक सबसे अधिक संख्या में एक साथ रविवार को ही 82 मरीज मिले हैं. सदर प्रखंड में एक साथ 61 मरीज मिले हैं. इसके अलावा हवेली खड़गपुर में 10, असरगंज में 5, संग्रामपुर में 5 तथा जमालपुर में एक संक्रमित मरीज मिले हैं. लोगों से अपील है कि, कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, मास्क लगाकर ही घरों निकलें. साथ ही जरूरी ना हो तो घर से बाहर नहीं निकले.':- डॉक्टर हरेंद्र कुमार आलोक, सिविल सर्जन मुंगेर