मुंगेर: सिविल सर्जन डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती है तो अच्छी बात है. प्रवासी मजदूरों के प्रदेश आगमन से संक्रमण दर पर प्रभाव के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूर से लोग संक्रमित होते हैं तो यह अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि हमारी आबादी के 2 से 3% लोग भी प्रवासी मजदूरों के संपर्क में आकर कोरोना पॉजिटिव हो जाते हैं तो यह अच्छा संकेत है.
कोरोना संक्रमित मरीजों का बढ़ना अच्छी बात- मुंगेर CS डॉ. पुरुषोत्तम कुमार - Migrant labor
मुंगेर सिविस सर्जन ने कहा कि संक्रमित मरीजों का बढ़ना अंधेरे में एक चिराग के समान है. संक्रमण बढ़ने से हमारा बॉडी हार्ड इमन्यूनिटी डेवलप करेगा. इससे आने वाले समय में भयंकर बीमारियों से हम स्वत: बच जाएंगे.
मुंगेर सिविल सर्जन ने कहा कि संक्रमित मरीजों का बढ़ना अंधेरे में एक चिराग के समान है. संक्रमण बढ़ने से हमारा बॉडी हार्ड इमन्यूनिटी डेवलप करेगा. इससे आने वाले समय में भयंकर बीमारियों से हम स्वत: बच जाएंगे. जितने संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं, उतना ही लोगों का हार्ड इम्युनिटी पावर डेवलप हो रहा है. इन्फ्लूएंजा नामक बीमारी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि इन्फलूएंजा का संक्रमण बढ़ने आज हम लोग इससे मुक्त हैं.
'सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का करें पालन'
सिविल सर्जन ने मुंगेर के बारे में कहा कि यहां के लोगों को कोरोना वायरस नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा. क्योंकि यहां जंगल और पहाड़ है. यहां की भौगोलिक बनावट ऐसी है. जिससे कोरोना किसी को नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा. हालांकि, उन्होंने इसे अपना निजी विचार बताया. साथ ही मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना से डरना नहीं है. इससे सतर्क रहना है. इससे बचने के लिए लोगों को साफ-सफाई और मास्क लगाना चाहिए. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करना चाहिए.