मुंगेर:बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को लागू हुए अब पांच साल बीत चुके हैं. इन पांच सालों के दौरान शायद ही कोई ऐसा दिन बीता हो जिस दिन बिहार के शराबबंदी तोड़ने की खबर (Alcohol Ban Fail in Bihar) ना आई हो. ताजा मामला बिहार के मुंगेर जिले का है. जहां बिहार राज्य पथ परिवहन निगम मुंगेर बस डिपो के प्रतिष्ठान अधीक्षक अनिल सिंह राठौड़ को शराब के नशे में गिरफ्तार (Munger Bus Depot Superintendent Arrested) किया गया है. गिरफ्तार अनिल सिंह राठौड़ बांका जिला के शंभूगंज के रहने वाले बताए जा रहे है.
इसे भी पढ़ें:बिहार में शराबबंदी का मखौल: PRESS का स्टीकर लगाकर तस्करी, 5 गिरफ्तार
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि कोतवाली पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की सरकारी बस स्टैंड में कुछ लोग शराब की पार्टी कर रहे हैं. जब वहां छापेमारी की गई, तो अनिल सिंह राठौड़ के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी. ब्रेथ एनालाइजर से उनकी जांच की गई, तो शराब पिए जाने की पुष्टि हुई. जिसके बाद बस डिपो के अधीक्षक को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच करा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.