मुंगेर:सदर विधायक विजय कुमार विजय ने शुक्रवार को पूरब सराय स्थित अपने आवास पर आरजेडी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई. बैठक में पार्टी के स्थापना दिवस 5 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता विधायक खुद कर रहे थे. इसमें दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए.
5 जलाई को मनाया जाएगा 24 वां स्थापना दिवस
बैठक में कहा गया कि पार्टी के 24 वें स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसके तहत पंचायत और प्रखंड स्तर पर साइकिल जुलूस निकाला जाएगा. इसके माध्यम से सरकार की कमियों को जनता तक पहुंचाई जाएगी और इसकी नितियों का विरोध किया जाएगा.