बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेरः स्थापना दिवस पर RJD के कार्यकर्ता निकालेंगे साइकिल रैली - rjd meeting in munger

सदर विधायक विजय कुमार विजय ने कहा कि आरजेडी के स्थापना दिवस के मौके पर 5 जुलाई को पंचायत और प्रखंड स्तर पर साइकिल रैली निकाली जाएगी. इसके माध्यम से सरकार की नीतियों का विरोध किया जाएगा.

मुंगेर
मुंगेर

By

Published : Jul 3, 2020, 7:10 PM IST

Updated : Jul 10, 2020, 10:14 PM IST

मुंगेर:सदर विधायक विजय कुमार विजय ने शुक्रवार को पूरब सराय स्थित अपने आवास पर आरजेडी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई. बैठक में पार्टी के स्थापना दिवस 5 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता विधायक खुद कर रहे थे. इसमें दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए.

5 जलाई को मनाया जाएगा 24 वां स्थापना दिवस
बैठक में कहा गया कि पार्टी के 24 वें स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसके तहत पंचायत और प्रखंड स्तर पर साइकिल जुलूस निकाला जाएगा. इसके माध्यम से सरकार की कमियों को जनता तक पहुंचाई जाएगी और इसकी नितियों का विरोध किया जाएगा.

विधायक ने कहा कि जिला स्तर पर कार्यक्रम दिलीप धर्मशाला के पास आयोजित किया जाएगा. जहां से कार्यकर्ता साइकिल पर सवार होकर नगर का भ्रमण करते हुए किला परिसर स्थित अंवेदकर चौक पहुंचेंगे.

पेश है रिपोर्ट

परिवर्तन के मूड में है जनता
विजय कुमार विजय ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव घूमकर लोगों को सरकार की नीतियों के बारे में बताएगी. कोरोना महामारी के दौर में गरीबों की मदद करने में यह सरकार पूरी तरह विफल रही. जनता परिवर्तन के मूड में है.

Last Updated : Jul 10, 2020, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details