मुंगेर: कोरोना वायरस की वजह से मरने वाला सैफ 5 दिन पहले ही गंभीर रूप से बीमार हो गया था. बीमार होने पर परिजनों ने मुंगेर के कोतवाली थाना क्षेत्र के सुभाष नगर स्थित डॉ अनिरुद्ध प्रसाद की क्लीनिक में उसे दिखाया था. जहां डॉ. अनिरुद्ध प्रसाद ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए पटना जाने की सलाह दी थी, लेकिन डॉक्टर ने यहां बड़ी चूक कर दी.
उन्हें जब मरीज के लक्षण के बारे में पता चला तो उन्हें जिला स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना देनी थी. परिजन को जिला अस्पताल भिजवाना चाहिए था लेकिन स्थानीय चिकित्सक ने मृतक के परिजन को पटना के निजी क्लीनिक जाने की सलाह दी.
पटना एम्स में हुई मौत
पटना के निजी क्लिनिक वालों ने भी यह कहते हुए उसे बाहर कर दिया कि इसमें कोरोना वायरस के लक्षण नजर आ रहे हैं. अगर इसे यहां रखा तो हमारी क्लीनिक बंद हो जाएगी और उसे पीएमसीएच ले जाने को कहा. परिजनों ने बताया कि पीएमसीएच जाने के बाद हम लोग एम्स पहुंचे. जहां दो दिन बाद उसकी मौत हो गई और रिपोर्ट में बताया गया कि वो कोरोना पॉजिटिव है. एम्स के डॉक्टर एम सिंह ने भी इसकी पुष्टि कर दी है.