बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Munger News: दो बच्चों की मां जेठ के साथ फरार, सारे जेवर भी ले गई साथ - ईटीवी भारत न्यूज

मुंगेर में एक महिला अपने पति को छोड़कर अपने जेठ के साथ भाग गई. उसका पिछले कई साल से अपने जेठ के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. पति को भी इस बात की भनक थी. इस कारण पति-पत्नी में कई बार विवाद भी हुआ था. आखिरकार, 22 जनवरी को पत्नी घर से अपने दो बच्चों को लेकर अपने प्रेमी के साथ भाग (Mother of two children absconded with her lover) गई. पढ़ें पूरी खबर..

दो बच्चों की मां प्रेमी के साथ भागी
दो बच्चों की मां प्रेमी के साथ भागी

By

Published : Jan 28, 2023, 7:45 PM IST

मुंगेरःबिहार के मुंगेर में दो बच्चों की मां रिश्ते में लगने वाले अपने जेठ के साथ फरार (Mother of two children absconded ) हो गई. दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. बताया जाता है कि महिला का प्रेमी भी चार बच्चों का पिता है. पति ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने में की है. पति ने बताया कि उसे इस बात की पहले से भनक थी. करीब तीन साल से दोनों के बीच कुछ चल रहा था. यह मामला जिले के असरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है.

ये भी पढ़ेंः बांका में फेसबुक पर हुआ प्यार, प्रेमी ने विवाहित प्रेमिका की भर दी मांग

2007 में हुई थी शादीःमहिला के पति ने बताया कि 2007 में उसकी शादी बेगूसराय जिला में हुई थी. उसके दो बच्चे भी हैं. वह मुंबई में रहकर मजदूरी करता था. गांव में उसकी पत्नी और बच्चे रहते थे. वह मुंबई में मजदूरी कर घर चलाने के लिए पैसे भेजता था. यहां उसकी पत्नी बगल में रहने वाले रिश्ते में उसके बड़े भाई से फोन पर घंटों बातें करती थी. उसे जब इस बात का पता चला तो उसने आपत्ति भी जताई थी.

इस मामले को लेकर पहले भी हो चुकी थी पंचायतीः पति ने कहा कि जब मैंने अपनी पत्नी को ऐसा करने से मना किया तो मेरे साथ उसने झगड़ा भी किया. मैं घर से दूर मुंबई में परिवार चलाने की खातिर मजदूरी करता था और जब भी इस मुद्दे पर बात होती तो वह तू-तू मैं-मैं शुरू कर देती थी. उसने बताया कि भी इस मामले को लेकर जनप्रतिनिधियों के द्वारा पंचायती की गई थी.इसी बीच मेरी पत्नी 22 जनवरी को पड़ोस के मेरे बड़े भाई के साथ फरार हो गई.

घर से जेवर सहित सारा समान लेकर चली गईः जब मैं घर आया तो पूरा घर खाली था. घर में दोनों बच्चे भी नहीं थे. वह अपने साथ दोनों बच्चों को भी लेते गई. साथ ही शादी में मिले सारे जेवर-जेवरात भी लेकर चली गई. महिला के पति ने बताया कि 23 जनवरी को पता चला कि वह मेरे बड़े भाई के साथ ही भागी है. उसने घर में रखे चावल, दाल एवं कपड़ा तक नहीं छोड़ी है. इस घटना के बाद पीड़ित पति ने असरगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

" तकरीबन 2 साल से मेरी पत्नी बगल के मेरे भाई से फोन पर बात करती थी. इसको लेकर घर में हमेशा तू-तू मैं-मैं होता था. घर में जितना जेवर जेवरात और पैसा था, अपने साथ लेकर भाग गई है. घर में रखे चावल, दाल, गेहूं और कपड़ा तक नहीं छोड़ा है. मैं मुंबई में रहकर मजदूरी करता हूं. मुझे 23 जनवरी को इस बात का पता चला कि मेरी पत्नी रिश्ते में मेरे बड़े भाई के साथ ही भाग गई है"- पीड़ित, पति

ABOUT THE AUTHOR

...view details