बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर में कांवरियों से भरी बस पलटी, 25 लोग घायल, 4 की हालत गंभीर - kanwaria of deoghar

घटना में घायल 4 से 5 लोगों की हालत गंभीर है. चिकित्सों का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही वे रवाना हो गए. सभी घायलों को समय पर उपचार मिल जाने के कारण किसी के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है.

मुंगेर में कांवड़िया बस पलटी

By

Published : Aug 16, 2019, 12:10 PM IST

मुंगेरः जिले के साफियाबाद ओपी क्षेत्र के हेरुढ़ियार शहीद स्मारक के पास समस्तीपुर के रोसड़ा से देवघर जा रही कांवरियों से भरी एक बस पलट गई. इस घटना में लगभग दो दर्जन से अधिक कांवरिये घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायल कांवड़िया इलाज करवाते हुए

ड्राइवर की लापरवाही से हादसा
कांवरियों की माने तो ड्राइवर की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. ड्राइवर ने हेरुढ़ियार शहीद स्मारक के पास बने डिवाइडर पर बस का चक्का चढ़ा दिया, जिसके कारण बस पलट गई. बस में 60 से 70 लोग सवार थे.

बस पलटने से दो दर्जन से अधिक कांवड़िया घायल

4 से 5 लोगों की हालत गंभीर
घटना में घायल 4 से 5 लोगों की हालत गंभीर है. चिकित्सों का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही वे रवाना हो गए. सभी घायलों को समय पर उपचार मिल जाने के कारण किसी के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details