बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर में सेल्सटैक्स की छापेमारी, 7 लाख रुपए के मोबाइल जब्त - मुंगेर के मोबाइल प्लाजा दुकान में छापा

मुंगेर के मोबाइल प्लाजा दुकान में छापा (Raid in Mobile Plaza shop at Munger) पड़ा है. टीम ने लगभग 7 लाख रुपए के मोबाइल जब्त किए हैं. इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है.

मुंगेर में सेल्सटैक्स की छापेमारी
मुंगेर में सेल्सटैक्स की छापेमारी

By

Published : Sep 4, 2022, 5:38 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर मेंसेल्सटैक्स की छापेमारी (Sales Tax raid in Munger) हुई है. बिहार राज्य कर विभाग की टीम ने स्थानीय मारवाड़ी पट्टी स्तिथ मोबाइल प्लाजा दुकान में छापा मारा गया. जिसमें कई प्रकार की अनियमितता सामने आई है. छापेमारी टीम ने संचालक को आगामी 7 सितंबर को सभी दस्तावेज के साथ राज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त अजय कुमार के कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें: पूर्व डिप्टी मेयर सह लोजपा नेता राजेश वर्मा के ठिकाने पर आयकर का छापा..व्यवसायियों में हड़कंप

मोबाइल प्लाजा दुकान में छापा:राज्य कर के संयुक्त आयुक्त अजय कुमार ने बताया कि लगभग 6 महीने से मोबाइल प्लाजा दुकान के संचालक की ओर से टैक्स की चोरी की जा रही थी. दुकान के संचालक बिक्री को छिपाने की कोशिश कर रहा था. इस कारण दुकान पर छापेमारी करने का निर्देश वरीय अधिकारियों से मिला था. उन्होंने कहा कि मोबाइल प्लाजा दुकान में छापेमारी की गई है. इस क्रम में छापेमारी टीम ने जब स्टॉक पंजी और सेल पंजी की जांच की तो लगभग 37 लाख रुपए की बिक्री को छिपाया गया है.

7 लाख रुपए के मोबाइल जब्त: अजय कुमार ने कहा कि एक ही लाइसेंस पर दुकान के संचालक तीन-तीन जगह दुकान संचालित कर रहा है. एक करोड़ का स्टॉक होना था लेकिन 37 लाख रुपए का ही स्टॉक मिला है. टैक्स चोरी का संकेत है. इस पर दुकानदार को नोटिस दिया गया है. टीम ने लगभग 7 लाख रुपए के मोबाइल जब्त किए हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में टैक्स पेनेल्टी और इंटरेस्ट पेनल्टी की कार्रवाई भी की जाएगी. वहीं दूसरी ओर कर विभाग की छापेमारी से शहर में हड़कंप मच गया है. शहर के कई दुकानदार अपनी दुकानों को बंद करते नजर आए.

ये भी पढ़ें:सिवान में स्वर्ण कारोबारियों के यहां आयकर का छापा.. 2 प्रतिष्ठानों से 23 लाख कैश जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details