बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: विधायक ने सामुदायिक किचन का किया औचक निरीक्षण, दिए कई निर्देश

मुंगेर में विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह ने जमालपुर नप क्षेत्र स्थित सामुदायिक किचन और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई निर्देश दिये.

community kitchen in munger
community kitchen in munger

By

Published : May 24, 2021, 9:18 PM IST

मुंगेर (जमालपुर):जिले के विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह ने कोरोनामहामारी के खिलाफ जंग लड़ने वाले सभी कोरोना वॉरियर्स के कार्यों को आम जनों के हितों में कार्य करने के लिए सराहा है. सभी लोगों को इस महामारी से जंग जीतने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के पालन करने की अपील की.

ये भी पढ़ें....नालंदाः शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने सिर मुंडवाकर कोरोना से दिवंगत शिक्षकों को दी श्रद्धांजलि

व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण
दूरभाष के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र के सभी आम जनता के संपर्क में रहते हुए उनकी समस्याओं और तकलीफों को लगातार समझने और समाधान का रास्ता निकलते हुए विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह ने जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के कई जगह के समस्याओं और व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में सर्वप्रथम वलीपुर रोड स्थित आरबी हाई स्कूल के प्रांगण में विधायक की बातों का संज्ञान लेते हुए शहर के ठीक बीचो-बीच दूसरा सामुदायिक किचन की व्यवस्था की गई. उसका औचक निरीक्षण किया.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
इस सामुदायिक किचन के खुल जाने से बड़ी केशोपुर, छोटी केशोपुर, खलासी मोहल्ला, मोहनपुर, वलीपुर,सदर बाजार सहित अन्य मोहल्लों के असहाय निशक्त और आश्रितों के अलावा स्टेशन से आने वाले जरूरतमंद राहगीरों को दोनों समय का शुद्ध भोजन मिलेगा. ड्यूटी पर मौजूद अंचलाधिकारी शंभू मंडल को विधायक ने सामुदायिक किचन के आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई लोगों के लिए शुद्ध पेयजल, भोजन करने वाले लोगों को मेडिकल सलाह, दो गज की दूरी बनाए रखने, साबुन से हाथ धोने के विषय में जानकारी देने के साथ जागरूकता के लिए माइकिंग का कार्य कराने का निर्देश दिया.

भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश
इसके अलावा नगर परिषद के क्षेत्र में स्थित सभी महादलित टोला जो विभिन्न स्थानों पर स्थित है, जैसे डीजल शेड के पास, लक्ष्मणपुर, रामचंद्रपुर, फुल्का, हर देवी कन्या विद्यालय के पीछे, ईदगाह रोड के अंतिम छोर पर, वलीपुर और गरीब नगर आदि जगह पर मोबाइल वैन भोजनालय द्वारा भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. उसके बाद सदर बाजार स्थित आम व्यवसायियों और फुटकर विक्रेताओं की समस्याओं को समझने के बाद नयागांव में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details