बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फ्री में चाट नहीं देने पर मुंगेर में दुकानदार की पिटाई, आक्रोशित ग्रामीणों ने काटा बवाल - etv bharat news

मुंगेर में फ्री में चाट देने से इनकार करने पर बदमाशों ने चाट दुकानदार की पिटाई ( Chaat Shopkeeper Beaten In Munger) कर दी. घटना की सूचना के बाद मुंगेर एसडीएम,एसडीपीओ सहित आधा दर्जन थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर कैम्प कर रहे हैं. वहीं घटना बगल की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

मुंगेर में फ्री में चाट नही देने पर चाट दुकानदार को जमकर पीटा
मुंगेर में फ्री में चाट नही देने पर चाट दुकानदार को जमकर पीटा

By

Published : Oct 15, 2022, 2:25 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में बदमाशों ने चाट दुकानदार की पिटाई (miscreants beaten chaat shopkeeper in Munger) कर दी है. कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत चूहा बाग चौक के पास बीती रात चंदन बाग के रहने वाले चंदन कुमार उर्फ रवीश कुमार के चाट दुकान पर खानका इलाके के कुछ असामाजिक तत्व चाट खाने पहुंचे थे. दुकानदार द्वारा फ्री में चाट देने से इनकार करने के बाद उन लोगों ने पहले तो दुकान में तोड़फोड़ की, फिर अपने क्षेत्र से 50 से अधिक युवाओं को साथ लाकर दुकानदार के साथ मारपीट की.

ये भी पढ़ें:दानापुर में चाट दुकानदार की पिटाई के विरोध में सड़क जाम और आगजनी

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना:वहीं दूसरी तरफ घटना की सूचना के बाद मुंगेर एसडीएम और एसडीपीओ सहित आधा दर्जन थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. इस संबंध में सदर एसडीएम ने कहा कि घटनास्थल पर माहौल शांत करने के लिए दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. दुकानदार के आवेदन के आलोक में कासिम बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. दोषी किसी भी हालत में बख्शे नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि सारा मामला बगल की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.

"प्राथमिकी दर्ज कर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. दोषी किसी भी हालत में बख्शे नहीं जाएंगे.सारा मामला बगल की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी." - मुंगेरएसडीएम

ये भी पढ़ें : दबंगों की पिटाई से दुकानदार की आंख की रोशनी गयी, नाक की हड्डी भी टूटी, पुलिस ने दर्ज नहीं की FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details