बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर से लापता नाबालिग लड़की और युवक टाटानगर में बरामद, युवक पर दर्ज है अपहरण का केस - टाटानगर आरपीएफ

मुंगेर से लापता नाबालिग लड़की और युवक को टाटानगर आरपीएफ टीम ने रेस्क्यू (Minor and youth from Munger rescue in Tatanagar) कर लिया है. आरपीएफ ने दोनों को मुंगेर के संग्रामपुर थाने की पुलिस को सौंप दिया है. युवक पर संग्रामपुर थाने में अपहरण का केस दर्ज है.

rescue
rescue

By

Published : Sep 4, 2022, 6:49 AM IST

जमशेदपुर/मुंगेर :जमशेदपुर की टाटानगर आरपीएफ टीम ने बिहार से फरार प्रेमी जोड़े को रेस्क्यू (Minor and youth from Munger rescue in Tatanagar) कर मुंगेर पुलिस को सौंप दिया है. दोनों मुंगेर के संग्रामपुर के रहने वाले हैं. युवक पर संग्रामपुर थाने में अपहरण का मामला दर्ज है.

ये भी पढ़ें-दुमका में फिर नाबालिग लड़की बनी वहशी दरिंदे का शिकार, यौन शोषण के बाद हत्याकर पेड़ से लटकाया शव

टाटानगर स्टेशन पर घूम रहे थे : बताया जा रहा है कि टाटानगर आरपीएफ के कांस्टेबल शंकरलाल यादव और योगेंद्र ने ड्यूटी के दौरान देखा कि एक युवक और नाबालिग लड़की टाटानगर स्टेशन के मुख्य द्वार पर संदिग्ध रूप से घूम रहे हैं. पूछताछ करने पर दोनों संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. इसके बाद दोनों कांस्टेबल युवक और लड़की को टाटानगर आरपीएफ पोस्ट लेकर पहुंचे. आरपीएफ की टीम ने हिरासत में लेकर दोनों से पूछताछ की. इस पर 21 वर्षीय लड़के ने अपना नाम राहुल कुमार बताया. दोनों ने बताया कि बिहार के मुंगेर जिले के संग्रामपुर के रहने वाले हैं. दोनों ने बताया कि वे भागकर आए हैं.


संग्रामपुर थाने में अपहरण का मामला दर्ज :इसके बाद आरपीएफ की टीम ने लड़की के मोबाइल से उसके माता पिता से संपर्क किया. यहां पता चला कि राहुल नाम का लड़का उनकी बेटी को उठा ले गया है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में संग्रामपुर थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. जिसके बाद टाटानगर आरपीएफ की टीम ने संग्रामपुर थाने को लड़के और लड़की की बरामदगी की जानकारी दी.

सूचना मिलने पर मुंगेर की संग्रामपुर थाने की पुलिस नाबालिग लड़की के परिजनों को लेकर जमशेदपुर टाटानगर आरपीएफ पोस्ट पहुंची. टाटानगर आरपीएफ ने कागजी कार्रवाई के बाद नाबालिग लड़की और युवक को परिजनों के समक्ष पुलिस को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details