बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'PM के लेह दौरे से सेना का मनोबल बढ़ेगा, दुश्मनों का हौसला होगा पस्त' - राजकीय सम्मान

मंत्री विनोद नारायण झा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने शासन काल में सेना के मनोवल को लगातार गिराने का काम किया है. वर्तमान एनडीए सरकार ने सेना को हर सुविधा दी है. सीमा पर सेना को कार्रवाई के लिए खुली छूट दी जा रही है.

मंत्री विनोद नारायण झा
मंत्री विनोद नारायण झा

By

Published : Jul 3, 2020, 8:53 PM IST

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारत-चीन बॉर्डर के पास लेह का दौरा किया. पीएम के इस दौरे को लेकर बिहार सरकार में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा ने अपनी प्रतितक्रिया देते हुए कहा कि ' पीएम के इस दौरे से सेना का मनोबल ऊंचा होगा और दुश्मन देश पर इसका प्रभाव पड़ेगा.'

'एनडीए हमेशा से करते रही है सेना का सम्मान'
विनोद नारायण झा ने कहा कि जबसे केंद्र में एनडीए हमेशा से ही सेना का सम्मान करते आई है. सेना को अभी राजकीय सम्मान भी दिया जा रहा है. इससे पहले किसी सरकार ने सेना कि लिए इस तरह से कार्य नहीं किये थे. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने शासन काल में सेना के मनोवल को लगातार गिराने का काम किया है. वर्तमान एनडीए सरकार ने सेना को हर सुविधा दी है. सीमा पर सेना को कार्रवाई के लिए खुली छूट दी जा रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

लेह में सेना के जवानों से मिले पीएम मोदी
गौरतलब है कि चीन के साथ गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों में तनाव की स्थिति बनी हुई है. तनाव को खत्म करने के लिए सेना के कमांडर स्तर पर कई दौर की बातचीच भी हो चुकी है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अचानक लद्दाख की राजधानी लेह पहुंचे. अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम सेना के अस्पताल में भर्ती घायल जवानों का हालचाल जानने भी गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details