मुंगेर: बिहार विधानसभा चुनाव में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा भी दांव में लगी हुई है. लेकिन अब तक के रुझान हैरान करने वाले हैं. दिग्गजों का पर्फोरमेंस इस चुनाव में बेहतर नहीं दिख रहा है.
मुंगेर: जमालपुर विस सीट से मंत्री शैलेश कुमार की हार तय ! - bihar assembly election result 2020
बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार चुनाव हार रहे हैं . शैलेश कुमार अपने निकटतम कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार सिंह से 38 सौ से अधिक मतों से पीछे चल रहे हैं.
मंत्री हार रहे चुनाव
ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार चुनाव हारते हुए नजर आ रहे हैं. अठाहरवें चक्र की मतगणना समाप्ति के बाद कांग्रेस के उम्मीदवार अजय कुमार सिंह अड़तीस सौ वोट से आगे चल रहे थे. शैलेश कुमार लगातार जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रह चुके हैं . इस बार पांचवी बार विधायक बनते. लेकिन दोपहर 3:00 बजे तक के मतगणना के परिणाम से ये साफ जाहिर हो रहा है कि शैलेश कुमार ग्रामीण कार्य मंत्री चुनाव हार रहे हैं.
हार के सवाल को टाल गये मंत्री जी
जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने मतगणना के बारे में उनसे सवाल किया तो वह सवाल को टालते हुए आगे बढ़ गये. हमारे संवाददाता ने जब उनसे पूछा कि जनता के फैसले को क्या आप मानते हैं तो उन्होंने खींझते हुए कहा कि अभी कुछ नहीं कह सकते. जमालपुर विधानसभा की सीट प्रतिष्ठा वाली सीट मानी जा रही थी. यानी जेडीयू जमालपुर की प्रतिष्ठा वाली सीट हार रही है.