मुंगेर:जिले के जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री शैलेश कुमार ने गुरुवार को जमालपुर निर्वाचन कार्यालय जाकर नामांकन का पर्चा दाखिल किया. नामांकन पर्चा दाखिल करने से पहले शैलेश कुमार जमालपुर सदर बाजार स्थित बड़ी दुर्गा महारानी के दरबार में माथा टेककर कार्यकर्ताओं के साथ जुबली बेल पहुंचे. जुबली बेल से सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए नामांकन जुलूस सफियासराय होते हुए मुंगेर किला परिसर स्थित जमालपुर निर्वाची कार्यालय पहुंचा. जहां निर्वाची अधिकारी के सामने उन्होंने पर्चा दाखिल किया.
मुंगेर: ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार किया नामांकन ,पांचवीं बार भी जीत का दावा - विधानसभा चुनाव की तैयारी
जमालपुर विधानसभा से एनडीए गठबंधन के जदयू उम्मीदवार शैलेश कुमार ने नामांकन पर्चा भरा. उन्होंने कहा कि पिछले 4 टर्म से वह विधायक बनकर जनता की सेवा कर रहे हैं. इसलिए जनता मुझे पांचवीं बार भी मौका देगी.
ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री ने दाखिल किया पर्चा
वहीं, इस दौरान मंत्री के 4 प्रस्तावक जमालपुर प्रखंड अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, धरहरा प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष अनिल कुमार, हवेली खड़कपुर प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद उनके साथ मौजूद थे. नामांकन जुलूस में 100 से अधिक बाइक और 2 दर्जन से अधिक चार पहिया वाहन चल रहे थे. कार्यकर्ता पीएम मोदी जिंदाबाद, बिहार सरकार के सीएम नीतीश कुमार जिंदाबाद, मुकेश सहनी जिंदाबाद और जीतन राम मांझी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. कार्यकर्ताओं के हाथ में जदयू, भाजपा, वीआईपी पार्टी का झंडा लहरा रहा थे. नामांकन का पर्चा दाखिल करने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान में शैलेश कुमार ने कहा कि हम लगातार चार टर्म से जमालपुर विधानसभा का नेतृत्व करते आ रहे हैं. इस बार पांचवीं बार नामांकन कर रहे हैं. जनता के बीच हमने कई काम किए. बिहार सरकार में मंत्री रहते हुए 2015 से 2020 तक कई किलोमीटर ग्रामीण सड़कें बनवाई और लोगों के रोजगार के लिए कार्य किए.
भारी बहुमत से जीत दिलाएगी जनता
मंत्री ने कहा कि हमने जनता के बीच काम किया है इसलिए पांचवीं बार भी भारी बहुमत से जनता मुझे जीताकर विधानसभा भेजने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री ने आम लोगों के लिए काम किया है. लोग खुश हैं और इस बार एनडीए की लहर है. विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए श्री कुमार ने कहा कि विपक्ष के पास चेहरा नहीं है और विपक्ष हमारे सामने कहीं नहीं टिकेगा. नामांकन जुलूस में भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश जैन, फरदा से सुरेश कुमार पूर्व मुखिया पंचायत टुनटुन चौधरी जमालपुर से राजीव नायक, किष्टु सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. पर्चा दाखिल करने के बाद शैलेश कुमार जैसे ही निर्वाचन कार्यालय से बाहर निकलकर अंबेडकर चौक पहुंचे कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया.