बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: दो मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, हथियार के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार - दो मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़

जिले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने हथियार और हथियार बनाने वाले सामान को बरामद किया है. इसके साथ ही तीन तस्करों की गिरफ्तारी भी की गई है.

mini gun factory busted ahead of bihar assembly election 2020
दो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Oct 23, 2020, 1:55 PM IST

मुंगेर: जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र से दो मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान तीन हथियार के साथ एक तस्कर की गिरफ्तारी की गई है. इसके साथ ही दो देसी राइफल, 5 देसी कट्टा, 3 पिस्टल सहित हथियार बनाने के अन्य सामानों की बरामदगी की गई है.

पुलिस ने की छापेमारी
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर की गई कार्रवाई के दौरान तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही हथियारों की एक बड़ी डील को विफल कर दिया गया है.

पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बिच्चा गांव में अवैध हथियारों की एक बड़ी डील होने वाली है. इसके साथ ही कुछ लोग वहां जमा हुए हैं. इस सूचना के सत्यापन और रेकी के लिए जिला आसूचना इकाई को अलर्ट किया गया. इसके साथ ही सूचना के सत्यापन और रेकी के बाद जिला आसूचना इकाई ने पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी.

तीन तस्कर गिरफ्तार
सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नंद जी प्रसाद के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल में कासिम बाजार थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष वृजेश कुमार और जिला आसूचना इकाई के जवान शामिल थे. बिच्चागांव स्थित अभय कुमार शर्मा के घर से हथियारों की डील की सूचना मिली थी, जिसके बाद वहां दबिश दी गई. इस दौरान अभय कुमार शर्मा, मोहम्मद परवेज और मिस्टर अराफात को गिरफ्तार किया गया. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो देसी राइफल, 5 देसी पिस्तौल, तीन अर्द्ध निर्मित 9 एमएम पिस्टल, दो मैगजीन, एक मैगजीन फार्मा, दो बेस मशीन, 7.65 एमएम की 10 गोलियां बरामद की है.

वहीं पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया है कि वे लंबे समय से हथियारों की तस्करी करते थे. गिरफ्तार अराफात और अभय शर्मा पहले भी जेल जा चुका है. मोहम्मद परवेज हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले सामानों और गोलियों की आपूर्ति करता था. इसके साथ ही सारे सामान को लाकर अभय शर्मा को देता था. अभय शर्मा अपने साथियों की मदद से हथियार बनाने का काम करता था.

अन्य कई लोगों के नाम आए सामने
मोहम्मद परवेज और मिस्टर अराफात हथियार को बेचने का काम करते थे. इस दौरान अन्य कई लोगों के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. इन लोगों ने हथियार बनाने के धंधे को दियारा शिफ्ट कर दिया था और कुछ दिनों पहले दियारा में हुई कार्रवाई के बाद वहां से लाकर सामान को अपने घर में छुपा रखा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details