बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ऋषिकुंड इलाके के पहाड़ पर बनाए जा रहे थे हथियार, छापेमारी में दो मिनीगन फैक्टरी का खुलासा - Manufacture of illegal weapons in Munger

मुंगेर के ऋषिकुंड इलाके में मिनी गन फैक्ट्री (Mini gun factory in Rishikund Munger ) का संचालन किया जा रहा था. पुलिस ने इस इलाके सकरगलिया पहाड़ पर छापेमारी कर दो मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया और भारी मात्रा में हथियार व हथियार बनाने वाले उपकरण बरामद किए. मौके से एक हथियार निर्माता भी धरा गया.

ऋषिकुंड इलाके के पहाड़ पर बनाए जा रहे थे हथियार
ऋषिकुंड इलाके के पहाड़ पर बनाए जा रहे थे हथियार

By

Published : Dec 1, 2022, 8:57 AM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में अवैध हथियार का निर्माण बदस्तूर जारी है. यहां आए दिन हथियार निर्माण के मामलों का खुलासा होते रहता है. इसी कड़ी में जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के ऋषिकुंड पहाड़ इलाके के नक्सल प्रभावित सकरगलिया पहाड़ पर छापेमारी कर पुलिस ने दो मिनीगन फैक्टरी का उद‍्भेदन (mini gun factories exposed in Munger) किया. मौके से पुलिस ने एक हथियार निर्माता को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

ये भी पढ़ेंः मुंगेर के दियारा इलाके से अर्धनिर्मित हथियार और उपकरणों का जखीरा बरामद, चलाई जा रही थी मिनी गन फैक्ट्री

कई अर्धनिर्मित हथियार बरामदः पुलिस ने छापेमारी के दौरान मौके से 2 अर्धनिर्मित पिस्टल,5 जिंदा कारतूस,2 बेस मशीन सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया है. वहीं कुछ हथियार निर्माता पहाड़ व जंगल का फायदा उठा कर भाग निकले. मुंगेर एसपी जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि ऋषिकुंड पहाड़ से डेढ़ किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में अवस्थित सकरगलिया पहाड़ पर मिनीगन फैक्टरी का संचालन किया जा रहा था. यहां पर बड़े पैमाने पर हथियारों का निर्माण किया जा रहा था.

एसटीएफ और बरियारपुर थाने ने की संयुक्त कार्रवाईः इसके बाद बरियारपुर थाना पुलिस और एसटीएफ जमालपुर की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर दो मिनीगन फैक्टरी का उद‍्भेदन किया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके से पुलिस ने एक हथियार निर्माता मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव निवासी मो. इलयास को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दो अर्धनिर्मित पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, 2 बेस मशीन, 3 पिस्टल मैगजीन, ड्रील मशीन, हेक्सा ब्लेड, रेती, गुना कटर, लोहा प्लेट सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने वाला उपकरण बरामद किया है.

नक्सलियों की सांठगांठ से होता है हथियार निर्माण:एसपी ने बताया कि कुछ हथियार निर्माता पहाड़ व जंगल का फायदा उठा कर भाग गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार ऋषिकुंड और आस-पास का क्षेत्र नक्सल प्रभावित है. वहां बिना नक्सलियों की अनुमति के कोई कार्य नहीं होता है. पहाड़ तोड़ने से लेकर लकड़ी काटने तक में नक्सली संगठन लेवी वसूली कर रही हैं. इतना ही नहीं हथियारों का निर्माण भी नक्सली कराते हैं.

"बरियारपुर थाना पुलिस और एसटीएफ जमालपुर की टीम ने संयुक्त रूप से ऋषिकुंड पहाड़ इलाके के नक्सल प्रभावित सकरगलिया पहाड़ पर छापेमारी कर दो मिनीगन फैक्टरी का उद‍्भेदन किया. पुलिस ने एक हथियार निर्माता को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा कई हथियार, अर्धनिर्मित हथियार व हथियार बनाने वाले उपकरण बरामद किए हैं"- जग्गू नाथ रेड्डी जला रेड्डी, एसपी, मुंगेर

ABOUT THE AUTHOR

...view details