मुंगेर: जिले के इत्तेहाद कमिटी एवं यूथ पीस कमिटी द्वारा शनिवार को गंगा में घंटों खड़े रहकर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. दर्जनों सदस्य तिरंगा झंडा एवं शहीदों के सम्मान में स्लोगन लिखे तख्ती लेकर श्रद्धांजलि अर्पित किया.
गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए जिला इत्तेहाद कमिटी के संरक्षक मो. जफर अहमद ने कहा कि जब हमारे वीर सैनिक सीमा की रक्षा के लिए गर्मी, बरसात, ठंड की परवाह किए बगैर 24 घंटे तैनात रहते हैं. तो क्या उनके शहादत के बाद हम लोग श्रद्धांजलि देने के लिए पानी में भी नहीं खड़े रह सकते.
मुंगेर: गंगा में खड़े होकर वीर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि - भावपूर्ण श्रद्धांजलि
गलवान घाटी में हिंसक झड़प के दौरान भारत के शहीद हुए 20 वीर सपूतों को मुंगेर जिले में इत्तेहाद कमिटी एवं यूथ पीस कमिटी द्वारा गंगा में घंटों खड़े रहकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.
चीन के राष्ट्रपति शी जीनपिंग के खिलाफ नारेबाजी
इसलिए हम लोगों ने निर्णय लिया कि श्रद्धांजलि गंगा के पानी में उतरकर देंगे. इसके लिए हम लोग सुबह 11 बजे से ही गंगा के पानी में खड़े रहे और शहीदों के सम्मान में श्रद्धांजलि अर्पित किए. इस दौरान पानी में खड़े सदस्य वीर शहीदों अमर रहे, हिंदुस्तान जिंदाबाद, चाइना हाय हाय और चाइना के राष्ट्रपति शी जीनपिंग के खिलाफ नारे लगाए.
'चीन को करारा जवाब देना चाहिए'
सभी सदस्यों ने भारत सरकार से अनुरोध किया कि अब वक्त आ गया है चाइना को सबक सिखाने का. चाइना ने जिस प्रकार हमारे वीर सैनिकों को छल से कायरता पूर्ण तरीके से हमला किया है. वह निंदनीय है इसके लिए भारत सरकार द्वारा चीन को करारा जवाब देना चाहिए.