पटना : बिहार की राजधानी पटना के ज्ञान भवन में 10 दिवसीय इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन किया गया है. इस मेगा ट्रेड फेयर का शुक्रवार को पटना मेयर सीता साहू ने उद्घाटन किया. जी एस मार्केटिंग एसोसिएटस एवं बंगाल चैम्बर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर के आठवें संस्करण का शुभारंभ पटना वासियों के लिए नि:शुल्क है. पटना मेयर सीता साहू ने पत्रकारों से बात चीत के दौरान कहा कि इस प्रदर्शनी के आयोजन से बिहार के साथ-साथ देश की भी अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी होगी.
"एक छत के नीचे ट्रेड फेयर मेला लगाया गया है. इसमें तरह-तरह के समान लोग एक ही जगह पर खरीद सकते हैं. इस तरह के आयोजन से लोगों के साथ-साथ जो बाहर प्रदेश से अपने सामान लेकर यहां पहुंचते हैं उनको भी मुनाफा होता है."-सीता साहू, मेयर, पटना
15 जनवरी तक चलेगा मेला : वहीं चिद्रूप शाह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय उत्पाद की व्यापक संख्या से सजी इस दस दिवसीय प्रदर्शनी में 25 हजार से अधिक अंतर्राष्ट्रीय उत्पादों की बिक्री हो रही है. इस मेले का आयोजन विशेष रूप से पटना के नागरिकों के लिए किया गया है. 5 जनवरी से 15 जनवरी तक चलने वाले इस प्रदर्शनी में भारत के 12 राज्यों के साथ विश्व के 9 देश हिस्सा ले रहे हैं.