मुंगेर (जमालपुर): स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में जमालपुर व्यवसाई प्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित की गई. व्यवसाईयों ने कहा कि जमालपुर शहर की अर्थव्यवस्था ऐतिहासिक रेल इंजन कारखाना जमालपुर पर आधारित है. वर्तमान में रेल कारखाना जमालपुर के अस्तित्व पर ही खतरा मंडरा रहा है.
जमालपुर रेल कारखाना के समाप्त होते ही शहर की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा जाएगी. वर्ष 1862 में स्थापित एशिया का सबसे बड़ा रेल इंजन कारखाना आज अपने बुरे दौर से गुजर रहा है. उन्होंने कहा कि एक समय जमालपुर रेल कारखाना में जहां वाष्प इंजन के निर्माण, रेल चक्का निर्माण, स्प्रिंग सहित कई अन्य उपकरणों के निर्माण में महारथ हासिल थी.