मुंगेर:विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी बचे हैं. मेले के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने समाहरणालय में पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की. इस बैठक में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इस पर चर्चा की गई. वहीं, मेले को लेकर जिले में चाक-चौबंद व्यवस्था की जायेगी.
मुंगेर: श्रावणी मेले को लेकर DM ने की बैठक, कहा- कांवड़ियों की सुविधाओं का रखा जाएगा ध्यान - कांवड़ियों
श्रावणी मेला को लेकर खासा इंतजाम किया जा रहा है. कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर विशेष पुलिस टीम का गठन किया जायेगा. साथ ही कांवड़ियों के आने जाने को लेकर विशेष रूट चार्ट तैयार किया गया है.
जिलाधिकारी राजेश मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 जुलाई से सावन शुरू हो रहा है. पहली सोमवारी 22 जुलाई को है. वहीं, श्रावणी मेला एक महीने तक चलती है. जिसको लेकर समाहरणालय में समीक्षा बैठक किया गया है. उन्होंने बताया कि मुंगेर क्षेत्र में पड़ने वाले 26 किलोमीटर की पैदल मार्ग में श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए खासा इंतजाम किया जायेगा. साथ ही रास्ते में पड़ने वाले होटल और कई दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि कांवड़ियों से सामान के बदले अधिक कीमत ना वसूले जाएं.
सुरक्षा को लेकर विशेष पुलिस टीम तैयार
डीएम ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यहां सुरक्षा को लेकर विशेष पुलिस की टीम तैयार की जायेगी. पुलिस की टीम इस क्षेत्र में हमेशा चौकस रहेगी. वहीं, उन्होंने कांवड़ियों के आने जाने के लिए बनाए गये रूट चार्ट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कांवड़ियों को जाने के लिए विशेष रूट चार्ट बनाया गया है. इस रास्ते में पड़ने वाले सभी सड़कों और पुलों की मरम्मत कराया जाएगा. उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि मेला के दौरान विशेष सावधानी बरतें और यात्रा के दौरान बस या गाड़ी के छतों पर यात्रा ना करें.