मुंगेर:बिहार के मुंगेरजिले मेंमारपीट के दौरान 3 लोग घायल (Many People Injured In Munger During Minor Dispute) हो गये. जिले के सफिया सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंधिया चौक पर आधे दर्जन से अधिक लोगों ने ट्यूशन पढ़ने गए एक छात्र नीरज यादव के पुत्र सिंटू कुमार के साथ मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं अपने पुत्र के साथ हुई मारपीट की घटना को सुनने के बाद पुत्र को बचाने आए पिता और उसके भाई के ऊपर भी हमला कर घायल कर दिया.
ये भी पढ़ें-बगहा: स्कूल जांच करने गई वार्ड सदस्य को पीटा, प्रधान शिक्षिका के बेटे पर लगा मारपीट का आरोप
"सिंधिया चौक पर मारपीट मामले की जांच की जा रही है. हमला करने के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा."-नीरज कुमार ठाकुर, ओपी प्रभारी
मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती हैं घायलः स्थानीय लोगों ने घायल पिता और उनके दो पुत्रों को उचित इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. घायल सिंधिया निवासी नीरज यादव ने बताया कि उनका पुत्र सिंटू कुमार चौक पर ट्यूशन पढ़ने गया था. सर्दी खांसी के कारण उनके पुत्र ने जब थूक फेंकने के लिए क्लास से बाहर निकलने का रास्ता मांगा तो वहां बैठे दूसरे पक्ष के एक छात्र ने विरोध किया. इसके बाद सिंटू जब बाहर निकलने के लिए बेंच पर चढ़ा तो उसके साथ मारपीट होने लगी. देखते ही देखते दूसरे पक्ष के छात्र के परिजन गौरव कुमार, विवेक कुमार, मुन्ना शर्मा, गोपी कुमार, अमर कुमार, बिरजू शर्मा सहित आधे दर्जन से अधिक लोग इकट्ठा हो गए.
रॉड से मारपीट का आरोपःवहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने अचानक रॉड से मारपीट के शिकार हुए छात्र सिंटू के पिता नीरज यादव, चाचा तनुकी यादव, उसके भाई दिलीप कुमार पर हमला बोल दिया और मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. सफियासराय ओपी में इस घटना को लेकर नीरज यादव के बयान पर 8 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें-जमीन विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट, 5 जख्मी अस्पताल में भर्ती