मुंगेर:बिहार पंचायत चुनाव(Bihar Panchayat Election) में मुंगेर में वोटरों ने नए चेहरों पर भरोसा जताया है. मुंगेर में 9 चरणों में पंचायत चुनाव संपन्न (Panchayat Elections Concluded in Nine Phases in Munger) हो चुका है. इस पंचायत चुनाव में वोटरों ने अधिकांश नए चेहरों पर भरोसा जताया है. केवल मुखिया पद बात करें तो जिले के 9 प्रखंडों के 98 पंचायत में 20 वर्तमान मुखिया चुनाव हार गए है. 78 पंचायत में नए चेहरे पर वोटरों ने भरोसा जताया है. जमालपुर प्रखंड के सभी 10 पंचायत में तो वर्तमान मुखिया बुरी तरह चुनाव हार गए.
ये भी पढ़ें-विधानसभा में पेश CAG की रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे, सरकार के कामकाज पर भी उठाए सवाल
मुंगेर जिले में प्रथम चरण चुनाव में तारापुर प्रखंड के 10 पंचायत में मतदान हुआ इसमें 10 पंचायत में 9 नए मुखिया ने कब्जा जमाया तो 1 ने लाज बचाई. असरगंज प्रखंड के 7 पंचायतों में छह में नए तथा एक में पुराने मुखिया जीते. टेटिया बंबर प्रखंड में भी 7 पंचायतों में छह नए तथा एक में पुराने ने इज्जत बचाई. संग्रामपुर प्रखंड की कुल 10 पंचायतों में से 6 पंचायतों में जनता ने पुराने मुखिया को अलविदा कह नए मुखिया को मौका दिया.
हवेली खड़गपुर प्रखंड के18 पंचायतों के 18 मुखिया में महज छह निर्वतमान मुखिया कुर्सी बचाने में सफल रहे. धरहरा प्रखंड के 13 पंचायतों में दो को छोड़कर 11 पुराने मुखिया मैदान से बाहर हो गए. बरियारपुर के 11 में सात 7 नए चेहरे आए तो चार की वापसी हुई है. मुंगेर सदर प्रखंड के 13 पंचायत में एक को छोड़, सभी 12 औंधे मुंह गिरे. जमालपुर प्रखंड अंतर्गत 10 पंचायतों का चुनाव परिणाम चौंकाने वाला रहा. 10 पंचायतों में एक भी पुराने मुखिया अपनी कुर्सी बचाने में सफल नहीं रहे. सभी पंचायत में जनता ने नए चेहरों को मौका दिया है. पुराने प्रत्याशी पूरी तरह से चुनाव हार गए हैं.
ये भी पढ़ें-बिहार में ओमीक्रोन का खतरा! पटना एयरपोर्ट पर हो रही यात्रियों की जांच