मुंगेर:मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नंदलाल पुर गांव में मंगलवार की दोपहर कुएं में गिरने से एक युवक की मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और बचाव दल के लोगों ने शव को कुएं से बाहर निकाला. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं, कुएं में गिरने से युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया.
मृतक की पहचान नंदलाल पुर गांव के ही 26 वर्षीय पिंटू शर्मा के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर पिंटू शर्मा गांव में ही बने कुएं पर स्नान करने के लिए गया. वहीं, स्नान करने के दौरान पांव फिसलने से वह कुएं में जा गिरा. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस और बचाव दल ने युवक को कुएं से बाहर निकाला. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.