मुंगेर:एक बार फिर से वही सिलसिला शुरू हो गया, जो पिछले वर्ष देखने को मिल रहा था. कोरोना के दौरान लगे लॉकडाउन के कारण मजदूरों का पलायन और आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या. ताजा मामला बिहार के मुंगेर जिले का है. जहां एक व्यक्ति ने आर्थिक तंगी के कारण जहर खाकर आत्महत्या(Man Commits Suicide In Munger) कर ली है. मृतक की पहचान जनार्दन साह (53 वर्षीय ) के रूप में की गयी है. वे भुवनेश्वर में किसी प्राइवेट कंपनी में मजदूरी करते थे.
इसे भी पढ़ें:जमुई : पति ने मायके जाने से रोका तो नाराज पत्नी ने लगाई फांसी
घटना रामनगर थाना क्षेत्र (Ramnagar Police Station) के सफियाबाद ओपी अंतर्गत परहम की बतायी जा रही है. घटना के संबंध में मृतक के पुत्र ने बताया कि गुरुवार की शाम खाना खाकर पिताजी अपने कमरे में सोने चले गए. देर रात जब पिताजी के रोने की आवाज आई, तो सभी लोग दौड़कर ऊपर गए, तो पाया गया कि उनकी तबीयत बिगड़ी हुई है. वह जमीन पर गिरे थे और मुंह से झाग निकल रहा था.
ये भी पढ़ें:बंद कमरे की खिड़की से पुत्र का शव देख हैरान रह गया पिता, फंदे से लटकर दी जान या हुई हत्या?
परिजन आनन-फानन में जनार्दन साह को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गए. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि जनार्दन साह उड़ीसा के भुवनेश्वर में किसी प्राइवेट कंपनी में रंग-पेंट की मजदूरी करते थे. 2021 में कोरोना संक्रमण बढ़ा, तो वे घर आ गए. पिछले साल से वह घर पर ही रह रहे थे.
मुंगेर में उन्हें कोई काम नहीं मिल रहा था. कंपनी वाले भी उन्हें वापस नहीं बुला रहे थे. इस कारण जनार्दन काफी परेशान रहने लगे थे. पुत्र अजीत ने बताया कि पिता ने घर खर्च चलाने के लिए पड़ोसी से 50 हजार रुपये की कर्ज भी ले रखे थे. महाजन कर्ज का रुपये मांग रहे थे. जिससे वे काफी परेशान रहने लगे थे. इन सभी समस्याओं से तंग आकर उन्होंने ऐसा कदम उठाया. वहीं घटना के संबंध में सफिया सराय ओपी प्रभारी गौरव गुप्ता ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. पुलिसकर्मियों को जांच के लिए घटनास्थल पर भेज दिया गया है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP