मुंगेर: बरियारपुर प्रखंड के महादेवा मैदान में आज कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी के प्रचार के लिए महागठबंधन की रैली होनी थी. इसके लिए मुकेश सहनी और उपेंद्र कुशवाहा यहां पहुंचने वाले थे. लेकिन ऐन मौके पर उनके चॉपर में खराबी आने की वजह से वे यहां नहीं पहुंच सके और रैली रद्द हो गई.
मुंगेर में महागठबंधन की रैली हुई रद्द, नेता बोले- चॉपर में आई तकनीकी खराबी
लखीसराय जिले के मेदनी चौकी में कार्यक्रम के बाद हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी के कारण उपेंद्र कुशावाहा और मुकेश सहनी मुंगेर में नहीं पहुंच सके.
बताया जा रहा है कि लखीसराय जिले के मेदनी चौकी में कार्यक्रम के बाद हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी के कारण उपेंद्र कुशावाहा और मुकेश सहनी मुंगेर में नहीं पहुंच सके. इसके बाद जिला अध्यक्ष अरविंद और आरजेडी के जिला महासचिव संजय पासवान ने इसकी मंच से ही इसकी जानकारी उपस्थित जनता को दी. लेकिन जनता कंही नजर नहीं आई.
मोबाइल के जरिए रैली
मुकेश साहनी ने फोन पर ही मोबाइल के माध्यम से साउंड बॉक्स के थ्रू लोगों को संबोधित किया लेकिन लोगों का रुझान आवाज पर नजर नहीं आया. चौथे चरण के लिए शुक्रवार शाम 5 बजे के बाद चुनाव प्रचार थम गया है. ऐसे में महागठबंधन की आज होने वाली रैली के रद्द होने के बाद यह फ्लॉप शो साबित हुई.