बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोलीकांड की जांच करने मुंगेर पहुंचे मगध कमिश्नर, स्थानीय लोगों से ले रहे हैं जानकारी - Munger Police firing

मुंगेर हिंसा की जांच करने पहुंचे मगध कमिश्नर ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों का दौरा किया. इस दौरान स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली. उन्होंने अपना ईमेल तथा व्हाट्सएप नंबर जारी कर लोगों से घटना के संबंध में जानकारी देने को कहा है.

मुंगेर
मुंगेर

By

Published : Oct 30, 2020, 6:24 PM IST

मुंगेर: शहर में हुई हिंसा की जांच शुरू हो गई है. मगध कमिश्नर असंगबा चुबा आओ आजाद चौक, पटेल चौक, राजीव गांधी चौक, दीनदयाल चौक, गांधी चौक और बांका पहुंचे और वहां मौजूद लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली.

जानकारी देने के लिए व्हाट्सएप नंबर
आयुक्त ने अपना ईमेल तथा व्हाट्सएप नंबर 9473191426 जारी कर लोगों से भी अनुरोध किया कि घटना के संबंध में जो भी जानकारी हो 31 अक्टूबर तक उन्हें दें. जिन्हें पर्सनल मिल कर जानकारी देनी हो, वे जिला अतिथि गृह में आकर उनसे संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों की सहयोग से ही सच्चाई सामने आ सकेगी और दोषियों पर कार्रवाई संभव हो सकेगा. मौके पर आयुक्त के साथ डीएम रचना पाटिल और एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

देखे वीडियो

7 दिनों में सौंपनी है रिपोर्ट
गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को मुंगेर मामले की जांच मगध कमिश्नर असंगबा चुबा आओ को सौंपा था. उन्होंने 7 दिनों में जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.

क्या था मामला
बता दें कि मुंगेर में 26 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन के दौरान हंगामे की खबर आई. जिसमें गोली भी चली थी. गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई और करीब आधा दर्जन लोग घायल हैं. इस घटना से आक्रोशित लोग गुरुवार को सड़क पर उतर आए और थाने को फूंक दिया. एसपी ऑफिस पर भी पथराव किया गया है. उसके बाद भारत चुनाव आयोग ने जिले के डीएम और एसपी को पद से हटाने का निर्देश दिया. उसके बाद रचना पालिट को डीएम और मानवजीत सिंह ढिल्लोको एसपी के रूप में नियुक्त किया. दोनों अधिकारियों ने गुरुवार को ही वहां पहुंचकर पदभार संभाल लिया और योगदान दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details