मुंगेर: कहते हैं सच्चा प्यार करने वालों की मदद भगवान भी करते हैं. मुंगेर (Munger Love Story) में भी कुछ इस तरह की ही घटना देखने को मिली. दरअसल, तीन साल पहले बांका जिले के रोहित कुमार की शादी मुंगेर के रहमतपुर की पूजा से तय हुई थी. दोनों परिवारों के बीच सब कुछ ठीक था. लेकिन आखिरी वक्त में रिश्ता टूट गया.
हालांकि, रिश्ता तय होते समय दोनों ने एक-दूसरे से मोबाइल नंबर लिया था. दोनों ने एक-दूसरे को देखा भी था. दोनों में प्यार हो गया और तीन साल तक दोनों फोन पर एक दूसरे से बात करते रहे. इस बात की खबर दोनों के घरवालों को भी लग चुकी थी. इस बीच, सोमवार की देर रात जब प्रेमी रोहित अपनी प्रेमिका पूजा से मिलने उसके घर पहुंचा, तो परिजनों लड़के को पकड़कर ग्रामीणों की मदद से दोनों की शादी मंदिर में करा दी.
यह भी पढ़ें- शादी के बाद 5 घंटे तक थाने में बैठी रही दुल्हन, बोली- नहीं जाऊंगी ससुराल... दूल्हे का परिवार है बदमाश
दरअसल, मुंगेर के रहमतपुर में बीती रात प्रेमी अपने प्रेमिका से मिलने उसके घर आया था. जिसे परिजनों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. लड़का रोहित कुमार बांका जिला के परमानन्दपुर का रहने वाला है. वहीं लड़की पूजा कुमारी मुंगेर जिला स्थित असरगंज प्रखंड के रहमतपुर निवासी राजकुमार साह की बेटी है.