मुंगेर:लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कोरोना वायरस को लेकर बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट यात्रा को स्थगित कर दिया है. लोजपा के प्रदेश संगठन प्रभारी मंत्री इंजीनियर सुरेंद्र विवेक ने कहा कि अभी फिलहाल पार्टी का कोई भी बड़ा कार्यक्रम नहीं होगा. लोजपा के कार्यकर्ता कोरोना वायरस से बचाव के लिए घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे. साथ ही जिलाध्यक्ष राघवेंद्र भारती को निर्देश दिया कि सभी प्रखंड स्तरीय अध्यक्ष को पंचायत का दौरा कर मुंगेर के लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक करें.
कोरोना वायरस को लेकर LJP के सभी कार्यक्रम स्थगित, घर-घर जाकर लोगों को करेंगे जागरूक - इंजीनियर सुरेंद्र विवेक
देश और प्रदेश में कोरोना वायरस जैसे गंभीर संक्रमण के चलते लोक जनशक्ति पार्टी सभी कार्यक्रम को स्थिति नियंत्रित होने तक के लिए स्थगित करने का फैसला लिया है. इंजीनियर सुरेंद्र विवेक ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिले के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर जागरूकता अभियान चलाएंगे.
एकजुट होकर चलाएंगे जागरुकता अभियान
देश और प्रदेश में कोरोना वायरस जैसे गंभीर संक्रमण के चलते लोक जनशक्ति पार्टी सभी कार्यक्रम को स्थिति नियंत्रित होने तक के लिए स्थगित करने का फैसला लिया है. इंजीनियर सुरेंद्र विवेक ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिले के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर जागरुकता अभियान चलाएंगे. उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी जिले में कोई भी कार्यक्रम नहीं होगा. रैली स्थगित होने तक जिले में सदस्यता अभियान को जारी रखें. विजन डॉक्यूमेंट सुझाव के लिए सभी पंचायत में सुझाव पत्र उपलब्ध कराया जाएगा. जिसको भरकर संगठन को उपलब्ध कराया जाएगा.
कोरोना से ऐसे करें बचाव
- बेवजह आंख, नाक और चेहरे को न छुएं
- हाथों को साबुन से बराबर धोएं
- भीड़भाड़ से बचें
- हाथ मिलाने की जगह नमस्ते करें
- मास्क का प्रयोग करें
- जरूरत पड़ने पर ही यात्रा करें
- अधिक जानकारी हेतु टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क करें
- अगर सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराएं