बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LJP सांसद बोले- टिकट चाहिए तो बनाएं 25,000 नए सदस्य - एलजेपी सांसद चंदन कुमार

युवा लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नवादा से सांसद चंदन सिंह शनिवार को मुंगेर के दौरे पर थे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई.

Munger
Munger

By

Published : Feb 23, 2020, 9:37 AM IST

मुंगेरः जिले के किला क्षेत्र स्थित शहीद स्मारक भवन में लोजपा के कार्यकर्ताओं की बैठक की गई. जिसमें युवा लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नवादा से सांसद चंदन सिंह ने शिरकत की. बैठक में संगठन को मजबूत करने और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर चर्चा की गई.

'119 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव'
चंदन सिंह ने कहा कि 14 अप्रैल को पटना में लोजपा बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट सम्मेलन करने जा रही है. इसमें जिले से अधिक से अधिक लोग शामिल हों, बैठक में इसपर जोर दिया गया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए पार्टी कमर कस चुकी है. कुल 119 सीटों पर चुनाव लड़ने की हमारी तैयारी है.

LJP सांसद चंदन सिंह का बयान

'...तभी मिलेगा टिकट'
सांसद ने कहा कि जो अपने विधानसभा क्षेत्र में 25000 नए सदस्य बनाएंगे, उन्हें टिकट देने में प्राथमिकता दी जाएगी. मौके पर लोजपा के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र भारतीय और युवा लोजपा के जिला अध्यक्ष रंजीत पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details