बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: वाम दलों ने किसान आंदोलन के समर्थन में किया प्रदर्शन, NH 80 किया जाम - सफियाबाद स्थित एनएच-80

किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी चक्का जाम का मुंगेर में भी खासा असर देखने को मिला. वाम मोर्चा संघर्ष समिति, एनसीपी, जाप के कार्यकर्ताओं ने सफियाबाद स्थित एनएच-80 को जाम किया और जमकर केंद्र सरकरा के खिलाफ प्रदर्शन किया.

protest in munger
protest in munger

By

Published : Feb 6, 2021, 7:58 PM IST

मुंगेर(जमालपुर): किसानों केदेशव्यापी चक्का जाम का मुंगेर में भी असर देखने को मिला. वाम मोर्चा में शामिल सीपीआई,माले,एसयूसीआई,संघर्ष समिति,जाप के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रिमझिम बारिश के बीच संघर्ष समिति के संयोजक समाजवादी नेता पप्पू यादव के नेतृत्व में एनएच 80 पर स्थित सफियाबाद में चक्का जाम कर केंद्र सरकार के विरोध में नारेलगाए.

यह भी पढ़ें- फ्लॉप रहा चक्का जाम, वामपंथी दलों के नेतृत्व में मुट्ठी भर लोग मचा रहे हाय तौबा: सुमो

चक्का जाम का असर
प्रदर्शन के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए संघर्ष समिति के संयोजक पप्पू यादव और एसयूसीआई के नेता कृष्णदेव साहू ने कहा कि आतंकवादी कह किसानों को बदनाम करने वाली यह केंद्र सरकार किसानों को जमींदोज कर पूंजीपतियों के हाथों में देश को गिरवी रखने का काम कर रही है.

वाम दलों ने खोला मोर्चा
चक्का जाम में सीपीआई के पूर्व जिला सचिव बिंदेश्वरी प्रसाद,सहायक सचिव संजीवन कुमार, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details