मुंगेर(जमालपुर): किसानों केदेशव्यापी चक्का जाम का मुंगेर में भी असर देखने को मिला. वाम मोर्चा में शामिल सीपीआई,माले,एसयूसीआई,संघर्ष समिति,जाप के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रिमझिम बारिश के बीच संघर्ष समिति के संयोजक समाजवादी नेता पप्पू यादव के नेतृत्व में एनएच 80 पर स्थित सफियाबाद में चक्का जाम कर केंद्र सरकार के विरोध में नारेलगाए.
यह भी पढ़ें- फ्लॉप रहा चक्का जाम, वामपंथी दलों के नेतृत्व में मुट्ठी भर लोग मचा रहे हाय तौबा: सुमो