बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर पुलिस की बर्बरता का वीडियो वायरल, कार्यशैली पर उठ रहे सवाल - मुंगेर में व्यक्ति की मौत

मुंगेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए लाठीचार्ज और पथराव में एक व्यक्ति की मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर आक्रोश के साथ शेयर हो रहा है.

लाठीचार्ज करती पुलिस
लाठीचार्ज करती पुलिस

By

Published : Oct 28, 2020, 2:41 PM IST

मुंगेर: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले मुंगेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई गोलीबारी और पथराव में एक व्यक्ति की मौत हो गई और सुरक्षाकर्मियों सहित दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. इस मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो

जानकारी के मुताबिक, यह घटना मुंगेर के दीन दयाल उपाध्याय चौक पर सोमवार देर रात हुई. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस गोलीबारी में 20 साल के एक युवक की मौत हो गयी.

क्या है मामला?

जानकारी के अनुसार विसर्जन के लिए मूर्ति को ले जाने दौरान एक बांस से बने वाहक के टूट जाने के बाद परेशानी शुरू हो गई थी और इसे ठीक करने में समय लग रहा था. बताया जा रहा है कि मूर्ति ले जाने वाले वाहक की मरम्मती में हुई देरी के कारण अन्य निकाले गए मूर्ति जुलूस रास्ते में फंसे हुए थे. प्रशासन चाहता था कि जुलूस जल्दी से जल्दी निकले क्योंकि सुरक्षाकर्मियों को बुधवार को चुनाव ड्यूटी पर तैनात किया जाना था.

लाठीचार्ज का वीडियो वायरल

इस घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिसकर्मियों को विसर्जन में शामिल लोगों पर लाठीचार्ज करते हुए दिख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details