मुंगेर:जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) ने पार्टी में किसी भी तरह के मतभेद से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि बेवजह सवाल उठाना ठीक नहीं है. जहां तक कार्यकर्ताओं के लिए जारी नए निर्देश की बात है तो यह रुटीन वर्क है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि मणिपुर विधानसभा चुनाव में जेडीयू का प्रदर्शन बेहतरीन रहेगा. पत्रकारों से बात करते हुए मुंगेर सांसद ने कहा कि मुंगेर-खगड़िया रेल-सह-सड़क पुल चालू हो जाने से लोगों का 20 साल पुराना सपना पूरा हुआ है. वहीं, इंजीनियरिंग कॉलेज भी बनकर तैयार है. बिहार का पहला और देश का दूसरा वानिकी कॉलेज भी बन रहा है.
ये भी पढ़ें:ललन के निशाने पर RCP: कार्यकर्ताओं को फरमान, 'अनाधिकृत व्यक्ति के निर्देश को नजरअंदाज करें'
जेडीयू में ऑल इज वेल: प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की ओर से सभी जिला अध्यक्षों को पत्र जारी करने पर ललन सिंह ने कहा कि कहीं कोई मिस अंडरस्टैंडिंग नहीं है. पार्टी में जो लोग बोलने के लिए अधिकृत हैं, उनका नाम सबको भेजा गया है. हम लोगों ने केवल जिम्मेदार व्यक्तियों की सूची सभी जिला अध्यक्षों को भेजी है. हमारे मुखिया नीतीश कुमार के सुशासन की सरकार में सब कुछ ऑल इज वेल है.