मुंगेर:शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक शुक्रवार की देर शाम मुंगेर पहुंचे. जहां उन्होंने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट में नवनियुक्त शिक्षकों से मुलाकात की. पाठक भागलपुर और बांका जिले के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण करने के बाद मुंगेर गए थे. उनके आगमन को लेकर जिला मुख्यालय स्थित डायट भवन परिसर में शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा पहले से सारी तैयारियां कर रखी गई थी. आरडीडीई शुभरो सान्याल ने अपर मुख्य सचिव को पौधा देकर उनका स्वागत किया.
केके पाठक ने शिक्षकों से बात की: केके पाठक ने मुंगेर डायट भवन का निरीक्षण किया. साथ ही बीपीएससी से चयनित शिक्षक जो प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, उनसे बातचीत करते हुए कई तरह के दिशा निर्देश दिए. इस दौरान वह डायट भवन, आर्ट गैलरी, वॉशरूम और किचन का निरीक्षण करते हुए दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से कहा कि स्कूलों में दसवीं कक्षा के बाद हर हाल में ड्रॉप आउट को रोकना है.
"आप लोग (शिक्षक) समय पर विद्यालय पहुंचें. साथ ही आपलोगों को हर दिन 6 कक्षाएं लेना अनिवार्य है. इसका नियमित रूप से पालन करें. नवनियुक्त शिक्षकों को समय पर वेतन मिल जाएगा. आगामी 7 दिसंबर से पहले नवनियुक्त शिक्षकों को वेतन उनके खाते में भेज दिया जाएगा. आप हौसला बुलंद रखकर बच्चों का भविष्य बेहतर बनाएं. अब हर 6 माह या साल में एक बार सभी शिक्षकों के लिए रिफ्रेशर कोर्स आयोजित किया जाएगा. अगर शिक्षा व्यवस्था सही रहेगी तो ग्रामीण क्षेत्रों में भी परिवर्तन दिखेगा"- केके पाठक, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग
स्कूल के पास ही आवास रखें शिक्षक:केके पाठक ने कहा कि आप सभी शिक्षकों की पोस्टिंग गांव में हुई है. गांव में विद्यालय के नजदीक ही आप सभी अपना आवास रखें और पूरी ईमानदारी से बच्चों को पढ़ाएं. वहीं, इस दौरान मुंगेर डीएम अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक बहाली के बाद से लोग बीपीएससी से नियुक्ति पाए शिक्षक का इंतजार कर रहे थे. बिहार के विद्यालय में बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. शिक्षकों का समाज में काफी सम्मान होता है. बिहार के नवनिर्माण में आप सभी सहयोग करें.
ये भी पढ़ें: