बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेरः चोरों ने स्वर्ण दुकान से की लाखों के जेवरात की चोरी, जांच में जुटी पुलिस - मुंगेर में ज्वेलरी दुकान में चोरी

हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने स्वर्ण दुकान की ग्रील काटकर लाखों के जेवरात की चोरी कर ली. पुलिस मामले की खोजबीन कर रही है. इसके लिए खोजी कुत्ते की भी मदद ली जा रही है.

मुंगेर
मुंगेर

By

Published : Dec 6, 2020, 8:56 PM IST

मुंगेरः जिले में आए दिन लूट और चोरी के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन पुलिस इन पर अंकुश लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है. ताजा मामले में शनिवार देर रात अज्ञात चोरों ने एक जेवर दुकान पर हाथ साफ किए हैं. बदमाशों ने चोरी के बाद इलाके में दहशत के लिए हवाई फायरिंग भी की.

हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, पूरा मामला हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र का है. जहां मुख्य बाजार में स्थित एक जेवर दुकान से बदमाश लाखों के जेवरात लूट कर फरार हो गए. दुकान साहू टोला निवासी रघुनंदन साह उर्फ रघु साह की है. उन्होंने थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

खोजी कुत्ते की मदद से हो रही खोजबीन
बताया जा रहा है कि चोर दुकान के पीछे स्थित सरकारी स्कूल की छत से दुकान की छत पर आए. फिर सीढ़ियों से नीचे उतरे और गैस कटर की मटर की मदद से दुकान की ग्रील और तिजोरी काटकर सोने और चांदी के जेवरात गायब कर दिए. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. चोरों तक पहुंचने के लिए खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details