बिहार

bihar

ETV Bharat / state

UP चुनाव पर ललन सिंह का बड़ा बयान, 'गठबंधन नहीं हुआ फिर भी लड़ेंगे' - Lalan Singh statement on Manipur elections

जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) ने जोर देकर कहा है कि एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर अगर बात बनती है तब तो ठीक है, लेकिन अगर हमें वाजिब हिस्सेदारी नहीं मिली तो अकेले ही यूपी और मणिपुर में विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे.

जदयू
जदयू

By

Published : Aug 31, 2021, 10:04 PM IST

Updated : Sep 1, 2021, 8:21 AM IST

मुंगेर:जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मणिपुर में भी गठबंधन की कोशिश हो रही है, अगर बात नहीं बनी तो अकेले ही चुनाव लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें:क्या है 'नीतीश मॉडल', जिसके सहारे राष्ट्रीय पार्टी बनने की रणनीति को अंजाम देने में जुटा है JDU?

अपने संसदीय क्षेत्र मुंगेर के दौरे पर पहुंचे स्थानीय सांसद और जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि चुनाव तो हमलोग हर हाल में लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हमलोग एनडीए (NDA) का हिस्सा हैं, इसलिए कोशिश हो रही है कि बीजेपी के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ें, लेकिन अगर बात नहीं बनती है तो अकेले मैदान में उतरेंगे.

देखें रिपोर्ट

"उत्तर प्रदेश और मणिपुर में चुनाव होना है. हमलोग राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में हैं, लिहाजा एनडीए में हम बात करेंगे. अगर हमको हिस्सेदारी मिलेगी तो ठीक है, लेकिन अगर हिस्सेदारी नहीं मिलेगी तब भी हम चुनाव लड़ेंगे"- ललन सिंह, अध्यक्ष, जेडीयू

ये भी पढ़ें: JDU हर हाल में लड़ेगा UP इलेक्शन, BJP बोली- हम अपने बूते चुनाव जीतने में सक्षम

ललन सिंह ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित बरियारपुर, नौवागढ़ी और सदर प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने के बाद मुंगेर डीएम नवीन कुमार, और एसडीएम खगेश चंद्र झा के साथ उन्होंने हालात की समीक्षा की.

बता दें कि उत्तर प्रदेश बिहार का पड़ोसी राज्य है और इसलिए जेडीयू ने बिहार से सटे यूपी के कई इलाकों पर नजर बना रखी है. ऐसे में बीजेपी के साथ तालमेल होने की भी संभावना है, लेकिन जेडीयू ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दिल्ली में हुई बैठक में उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव पास किया था और अभी राष्ट्रीय परिषद की पटना में हुई बैठक में भी उस प्रस्ताव पर मुहर लग गई है. 2017 में चुनाव नहीं लड़ने का फैसला भी पार्टी अब गलत बता रही है और इसलिए गठबंधन यदि नहीं भी होता है, तो पार्टी अकेले दम पर इस बार चुनाव लड़ेगी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार और पार्टी के वरिष्ठ नेता भी जाएंगे इसकी भी तैयारी हो रही है.

Last Updated : Sep 1, 2021, 8:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details