मुंगेर/पटना:रूस और यूक्रेन के बीच जंग में बिहार के हजारों छात्र यूक्रेन (Bihari Students stranded in Ukraine) में फंसे हैं. युद्ध के हालत के बीच वे सरकार से लगातार वीडियो और अन्य माध्यमों से वतन वापसी की सरकार से गुहार लगा रहे हैं. बिहार के मुंगेर जिले के तारापुर से नवनिर्वाचित जेडीयू विधायक राजीव कुमार सिंह की बेटी रीमा (JDU MLA daughter Rima stranded in Ukraine) सहित तीन अन्य छात्र भी इन दिनों यूक्रेन में ही फंसे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें-यूक्रेन में फंसी कायनात ने बताया खौफनाक मंजर, लगाई मदद की गुहार
विधायक की बेटी रीमा सिंह पिछले महीने ही मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन गई थी. लेकिन अब युद्ध के बीच जब यूक्रेन के सभी एयरस्पेस बंद हैं, इस स्थिति में फिलहाल छात्रों की वतन वापसी की उम्मीद नहीं है. हालांकि, सरकार ने दूसरे देशों के रास्ते उन्हें वापस लाने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसा है सीतामढ़ी का विशाल, पिता ने DM को पत्र लिखकर स्वदेश वापसी की लगाई गुहार
बहरहाल, युद्ध के बीच जब छात्र और बिहार में उनके परिजन जब काफी चिंतित हैं. सरकार से अपने बच्चों की वापसी की गुहार लगा रहे हैं, ऐसी स्थिति में विधायक राजीव कुमार सिंह के भाई संजय कुमार सिंह ने बताया कf रीमा अभी यूक्रेन में सुरक्षित हैं. वो लगातार अपने परिजनों के संपर्क में है.