पटनाः पिछले दिनों बांका के मदरसे में बम बलास्ट (Bomb Blast in Banka Madarsa) के बाद बिहार में सियासत तेज हो गयी है. भाजपा (BJP) नेता ने तो इतना तक कह दिया कि मदरसों में आतंकवाद का प्रशिक्षण मिलता है.
इस बात पर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने भी कड़ी टिप्पणी की थी. इसके जवाब में जेडीयू के वरिष्ठ नेता, बेगूसराय के पूर्व सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. मोनाजिर हसन ने कहा कि मदरसे को लेकर राजनीति की जा रही है. मदरसे को बदनाम करने के लिए कुछ लोग साजिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Banka Madarsa Blast: मदरसे के इमाम की मौत, FSL को विस्फोट में मिले बारूद के अंश
बम विस्फोट की चल रही है जांच
बांका के नवटोलिया के मदरसा में बम विस्फोट की जांच चल रही है. एनआईए और एटीएस जैसी एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं. इस मुद्दे पर बिहार में सियासत तेज होने लगी है. पहले भाजपा नेता हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मदरसा में आतंकवादियों के प्रशिक्षण की बात कही थी. इस बात पर जेडीयू नेता मोनाजिर हसन ने भी इस मामले में एक वीडियो जारी कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
'मदरसों को बंद करने की कुछ लोगों की सुनियोजित साजिश है. जो लोग कहते हैं कि मदरसों में आतंकवादी पैदा होते हैं, वे किसी एक मदरसे पर उंगली उठाकर कह दें कि इस मदरसे में आतंकवादियों को प्रशिक्षण दिया जाता है, तो मैं उसी दिन से राजनीति से संन्यास ले लूंगा. बांका में बम ब्लास्ट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. जो लोग कह रहे हैं कि मदरसों को बंद किया जाए. उन लोगों को मालूम नहीं है कि मदरसा में कितने मासूम, यतीम और गरीब लोग पढ़ते हैं. वे लोग अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने की कोशिश रहे हैं. कुछ लोग विवादित बयान देकर किसी तरह न्यूज में बने रहना चाहते हैं. वे देश के माहौल को खराब करना चाहते हैं. सरकार को इस सुनियोजित साजिश का पता कराने की जरूरत है.'-मोनाजिर हसन, वरिष्ठ नेता, जेडीयू