मुंगेर: बिहार के मुंगेर (Munger) जिले के तारापुर (Tarapur) विधानसभा क्षेत्र के विधायक मेवालाल चौधरी के निधन के बाद ये सीट खाली हो चुकी है. वहीं उपचुनाव कि घोषणा के पहले ही जेडीयू (JDU) ने तारापुर सीट के लिए अपनी पूरी ताकत अभी से ही झोंक दी है. जदयू के बड़े नेताओं का लगातार दौरा हो रहा है. इसी क्रम में मुंगेर पहुंचे मंत्री अशोक चौधरी चौधरी ने कहा कि परीक्षा होनी है. उसके लिए अभी से पढ़ाई कर रहा हूं. यह तो अच्छी बात है. इससे पहले भी हम यहां आए हैं.
ये भी पढ़ें : RJD में मचे घमासान के बीच नाराज तेज प्रताप ने बनाया 'छात्र जनशक्ति परिषद'
प्रत्याशी और टिकट के सवाल पर अशोक चौधरी ने कहा कि उम्मीदवार को चुनना पार्टी के आला कमान की जिम्मेवारी है. हम जमुई के प्रभारी मंत्री हैं. नीतीश कुमार का निर्देश है कि जब तक अपना प्रतिनिधित्व नहीं लिया जाता तब तक आप कार्यकर्ता एवं जनता के बीच जाए. दोनों की बातों को सुनकर समस्या का निदान करें.