बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमालपुर एसटीएफ की टीम ने हार्डकोर नक्सली जमील कोड़ा को किया गिरफ्तार

जमालपुर एसटीएफ की टीम ने मुंगेर और लखीसराय जिले के हार्डकोर नक्सली जमील कोड़ा को लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. वह बीते 13 वर्षों से फरार चल रहा था. पढ़ें पूरी खबर..

मुंगेर में हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
मुंगेर में हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Sep 3, 2021, 6:00 PM IST

मुंगेर: बिहार (bihar) के मुंगेर में पुलिस (Munger Police) को बड़ी सफलता मिली है. जमालपुर एसटीएफ (Jamalpur STF) की टीम ने गुरुवार को जिले के लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के सराधी गांव के रहने वाले कारेलाल कोड़ा के पुत्र हार्डकोर नक्सली (Hardcore Naxalite) जमील कोड़ा को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है. एसटीएफ की टीम ने नक्सली को सराधी स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:Jamui News: SSB जवानों ने फरार नक्सली को किया गिरफ्तार

हार्डकोर नक्सली के गिरफ्तार होने की जानकारी देते हुए एएसपी नक्सल अभियान राजकुमार राज ने बताया कि नक्सली पर मुंगेर जिले के बरियारपुर और लखीसराय जिले के कजरा थाना के अलावा कई अन्य थानों में केस दर्ज है. इस मामले में नक्सली कई वर्षों से फरार चल रहा था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली का संबंध बड़े-बड़े नक्सली नेताओं के साथ था.

देखें ये वीडियो

एएसपी ने बताया कि यह लेवी वसूल कर नक्सल संगठन को पहुंचाता था और नक्सलियों के लिए रसद पानी भी पहुंचाने का काम करता था. उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2008 को ऋषिकुंड में 4 पुलिस जवानों की हत्या में भी यह शामिल था. इसके साथ ही यह नए सदस्यों को नक्सली कैडर में शामिल करवाता था और पुलिस की हर गतिविधि की सूचना संगठन को पहुंचाता था.

एएसपी नक्सल अभियान राजकुमार राज ने बताया कि गिरफ्तार जमील कोरा हार्डकोर नक्सली है. यह 2 जिलों का वांटेड होने के अलावा कई कांडों में संलिप्त था और पिछले 13 वर्षों से फरार चल रहा था. उन्होंने बताया कि इसका नक्सलियों के बड़े नेताओं में खास पैठ था. यह परवेज, सुरेश कोड़ा, नागेश्वर कोड़ा, अर्जुन कोड़ा के खास माने जाते थे. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें:भागलपुर स्टेशन उड़ाने की धमकी देने वाला नक्सली गिरफ्तार, पिस्टल बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details