जमालपुर स्टेशन का होगा कायाकल्प मुंगेर:अमृत भारत स्टेशन स्कीम (ABSS) स्कीम के तहत देश के 508 स्टेशनों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिलान्यास करेंगे. एबीएसएस शिलान्यास समारोह को लेकर जमालपुर स्टेशन सजधज कर तैयार हो गया है. वहीं प्लेटफार्म संख्या एक पर मंच सहित बड़े-बड़े हार्डिंग और एलसीडी लगाए गए हैं. ताकि, पीएम का संदेश यात्री सहित शहरवासी सुन व देख सके.
ये भी पढ़ें- Redevelopment Railway Stations : 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए आज आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी
जमालपुर स्टेशन पहुंचे डीआरएम: एबीएसएस समारोह की सफलता को लेकर पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम विकास चौबे शनिवार की शाम जमालपुर पहुंचे और स्टेशन पर चल रहे तैयारी से अवगत हुए. डीआरएम ने कहा कि भारतीय रेल में यह पहला और अनोखा कदम है कि स्टेशनों का रीमॉडलिंग के लिए सरकार, रेल सहित यात्री अपना महती योगदान दे रहे हैं.
15 स्टेशनों का रिमॉडलिंग: स्टेशनों को विश्वस्तरीय हाइटेक बनाने और यात्रियों की सुविधाओं को विस्तार करने में यह पहल एतिहासिक और संजीवनी साबित होगा. उन्होंने कहा कि मालदा मंडल में कुल 15 स्टेशनों का रीमॉडलिंग होना है. जिसमें जमालपुर में पहले चरण में करीब 30 करोड़ रूपये खर्च किए जा रहे हैं. इसमें स्टेशन पर दो मंजिला कॉमर्शियल इमारत, 12 मीटर वाइड एफओबी, एस्कलेटर, वाहन पार्क, स्टेशन की पूर्वी व पश्चिमी क्षेत्र को जोड़ने वाली एफओबी, भवन का फसाद सहित अन्य कार्य होने हैं.
"एबीएसएस आधारशिला मालदा के जमालपुर, सुल्तानगंज, कहलगांव, पिरपैंती, साहिबगंज, न्यूफरक्का और मालदा स्टेशनों रखा जाएगा. वहीं मेघावी बच्चों को पुरस्कृत करने और शहरवासियों, बुद्धिजीवियों सहित यात्रियों के सुझाव को नोट कर रेलवे नयी सोच के साथ और उर्जावान होगी."- विकास चौबे, डीआरएम, मालदा मंडल, पूर्व रेलवे
कार्यक्रम में कई पदाधिकारी होंगे शामिल: मौके नोडल अधिकारी सह सीनियर डीएमई प्रीतम कुमार, एसएस राहुल कुमार, एईई/टीआरडी संतोष कुमार, टेलीकॉम इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिन्हा, सीनियर डीसीएम पवन कुमार, सीनियर डीएमई मालदा के एसके तिवारी, सीएचआई पंकज कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
एबीएसएस फांडेशन डे पर यात्री लेंगे सेल्फी: जमालपुर स्टेशन पर आयोजित होने वाले अमृत भारत स्टेशन स्कीम को लेकर फाउंडेशन डे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. वहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे पुरस्कृत किए जाएंगे. इसके अलावा समारोह के मुख्य अतिथि रेल इंजन कारखाना जमालपुर के सीडब्लूएम एसके विजय, विशिष्ट अतिथि मुंगेर विधायक प्रणव कुमार सहित अन्य अतिथिगण होंगे.
स्टेशन पर बनाया गया है सेल्फी प्वाइंट: कार्यक्रम को लेकर स्टेशन की भवन पर पोस्टर लगाया गया है और प्लेटफॉर्म संख्या एक पर मंच बनाया गया है. वहीं बांस-बल्ला से स्टेशन की प्लेटफार्म को घेरा दिया है. ताकि, समारोह के दौरान ट्रेन पकड़ने और उतरने में यात्रियों को असुविधाएं न हो. इसके अलावा यहां बड़े एलसीडी टीवी, साउंड, ड्रोन कैमरा सहित अन्य का सेटअप किया जा रहा है. बच्चे व यात्री सहित शहरवासी के लिए विशेष सेल्फी प्यांइट भी बनाया है. कार्यक्रम सुबह 9.30 बजे से 11 बजे तक चलेगा. पीएम मोदी कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे.