बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: किसान सम्मेलन के मंच पर BJP में शामिल हुईं जीप सदस्या मीतू रविकर - BJP Mahila Morcha got membership of Mitu Ravikar

जिले के जमालपुर में आयोजित किसान सम्मेलन के मंच पर जिला परिषद सदस्य मीतू रविकर ने बीजेपी ज्वाइन किया. उन्होंने इस मौके पर कहा कि वह पीएम मोदी की नियत और नीति से प्रभावित होकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है.

मीतू रविकर
भाजपा में शामिल हुई मीतू रविकर

By

Published : Dec 21, 2020, 7:16 AM IST

मुंगेर(जमालपुर):केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिल को लेकर एक तरफ जहां देशभर में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. तो वहीं, दूसरी ओर कृषि कानून को लेकर बीजेपी ने भी मोर्चा संभाल लिया है. बीजेपी देश के सभी छोटे बड़े हल्कों में किसान सम्मेलन आयोजित कर रही है. इसी कड़ी में मुंगेर के जमालपुर में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया.

कृषि बिल ऐतिहासिक
विधायक प्रणव यादव ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह ऐतिहासिक कृषि बिल ना सिर्फ देश के किसानों को आत्मनिर्भर बनाएगा. बल्कि किसानों को बिचौलियों से मुक्ति दिलाएगा. उन्होंने कहा कि ऐसे बिल का समर्थन बुद्धिजीवी समाज के अलावा बड़ी संख्या में देश के किसान भी कर रहे हैं. लेकिन विपक्ष अपनी राजनैतिक रोटी सेकने को लेकर किसानों को गुमराह कर देश में हिंसा फैलाने का साजिश रच रहे हैं.

पीएम से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हुई- मीतू रविकर
वहीं, किसान सम्मेलन के मंच पर जमालपुर के जिला परिषद सदस्या मीतू रविकर को भाजपा महिला प्रदेश अध्यक्षा लाजवंती झा की उपस्थिति में मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव यादव और जिला अध्यक्ष राजेश जैन ने संयुक्त रूप से अंग वस्त्र और फूल माला पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. वहीं, इस मौके पर मीतू रविकर ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के नियत-नीति-सिद्धांत के साथ राष्ट्रहित में लिए गए फैसलो से प्रभावित होकर अपने सहयोगियों के साथ भाजपा में शामिल हुई हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी को विश्वास दिलाती हूं कि सच्ची निष्ठा से नरेंद्र मोदी के सपनों को सकार करने में जाति, धर्म और संप्रदाय से ऊपर उठकर भाजपा के झंडे को बुलंद करने का काम करूंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details