जमालपुरः अवंतिका रोड के रहने वाले व्यवसायी साइबर ठगी के शिकार हुए हैं. साइबर अपराधी ने एक लिंक भेजकर उनके खाते से 73 हजार रुपये उड़ा लिए. ठगी के शिकार पिंकू ने थाना में लिखित शिकायत की है. शिकायत में कहा कि फिनो पेमेंट बैंक से फोन आया था. फोन करने वाले ने कहा कि खाता का बायोमेट्रिक अपडेट नहीं है. उसने एक लिंक भेजा. इसे ओपन करते ही खाता से 73 हजार रुपए गायब हो गए.
इसे भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पटना IPS साइबर क्राइम से जुड़ा मामला, बढ़ सकती है DGP की मुश्किलें
बैंक और थाना में की शिकायतः ठगी के शिकार हुए अवंतिका रोड, जमालपुर निवासी पिंकू कुमार गुप्ता ने बताया कि बैंक के पदाधिकारी बनकर मेरे मेहनत की कमाई को मेरे खाते से गायब कर दिया. इस पर कार्रवाई को लेकर संबंधित बैंक के पदाधिकारी के साथ थाना को जानकारी दी है. उसने बताया कि जिस नंबर से फोन आया था उस पर कॉल किया तो बात हुई थी. उधर से बताया कि 2 घंटे में रुपए वापस हो जाएंगे. जब 2 घंटे के बाद उस नंबर पर फोन किया गया तो मोबाइल आउट ऑफ़ सर्विस बता रहा है. थानाध्यक्ष ने जांच कर कार्रवाई करने कार्रवाई करने की बात कही है.