बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीताकुंड के जल से होगा श्री राम की प्रतिमा का जलाभिषेक, मुंगेर के 4 महंतों को आया अयोध्या से निमंत्रण

Ayodhya Pran Pratishtha : अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए मुंगेर के बड़ा महावीर स्थान, जमालपुर बड़ी दुर्गा और बदलदास ठाकुरबाड़ी के महंत को निमंत्रण मिला है. सभी लोग 20 जनवरी को जल लेकर अयोध्या के लिए रवाना होंगे. इसी जल से भगवान राम की प्रतिमा का जलाभिषेक होगा.

सीताकुंड के जल से होगा श्री राम की प्रतिमा का जलाभिषेक
सीताकुंड के जल से होगा श्री राम की प्रतिमा का जलाभिषेक

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 13, 2024, 6:04 AM IST

सीताकुंड के जल से होगा श्री राम की प्रतिमा का जलाभिषेक

मुंगेर: अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए मुंगेर के चार महंतों को निमंत्रण पत्र मिला है. साथ ही प्राण प्रतिष्ठा के समय राम लला का जलाभिषेक 108 नदी व कुंड के जल से होगा. जिसमें मुंगेर के ऐतिहासिक और धार्मिक आस्था का केंद्र सीताकुंड का जल भी शामिल रहेगा.

सीताकुंड के जल से होगा श्री राम की प्रतिमा का जलाभिषेक : बड़ा महावीर मंदिर के महंत पंडित घनश्याम दास ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में श्रीराम की प्रतिमा के जलाभिषेक के लिए धार्मिक न्यास बोर्ड के सचिव किशोर कुणाल द्वारा सीताकुंड का जल लेकर अयोध्या पहुंचने का आग्रह किया गया है. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व 108 नदी के जल से श्रीराम की प्रतिमा का जलाभिषेक होगा. जिसमें सीताकुंड का जल भी शामिल रहेगा.

मुंगेर के 4 महंत को निमंत्रण : विश्व हिन्दू परिषद और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से मुंगेर के 4 महंत को 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह में विशेष आमंत्रण पत्र भेजकर आमंत्रित किया गया है. जिसमें जमालपुर बड़ी दुर्गा के महंथ, तथा केशोपुर दुर्गा मंदिर के महंथ के अलावा सोझी घाट के महंथ को भी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत करने के लिए विशेष आमंत्रण पत्र भेज कर आमंत्रित किया गया है.

20 जनवरी को जल लेकर होगा प्रस्थान: सभी लोग सीताकुंड का जल लेकर 20 जनवरी को अयोध्या प्रस्थान करेंगे. आमंत्रण पत्र मिलने पर बड़ा महावीर मंदिर के महंत पंडित घनश्याम दास काफी खुश हैं. उन्होंने कहा है कि यह उनके लिए गौरव की बात होगी. तो वहीं जमालपुर योगमाया बड़ी दुर्गा स्थान के महंत मनोहर दास जी महाराज ने बताया कि ''ये सौभाग्य है कि राम लला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का मौका मिल रहा है. हम लोगों के पूर्वज इस क्षण की प्रतीक्षा में इस धराधाम से चले गए. ये सौभाग्य की बात है कि उनके समय में यह शुभ मुहूर्त आया है. यह एक आलौकिक आनंद का समय है.''

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details