बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'JDU ने लगाई LJP के बंगले में आग, चिराग ही रामविलास पासवान के असली उत्तराधिकारी' - LJP Split

जयप्रकाश नारायण यादव (Jay Prakash Narayan Yadav) ने एलजेपी में टूट के लिए सीधे तौर पर जेडीयू को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही कहा कि पशुपति पारस कुछ भी कर लें, लेकिन जनता उन्हें नहीं चिराग पासवान को पसंद करती है. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि आरजेडी पूरी तरह से एकजुट है और सभी लोग पार्टी और संगठन को मजबूत करने में जुटे हुए हैं.

Jay Prakash Narayan Yadav
Jay Prakash Narayan Yadav

By

Published : Jul 3, 2021, 4:25 PM IST

मुंगेर:एलजेपी में टूट (LJP Split) के बाद से आरजेडी लगातार चिराग पासवान (Chirag Pawan) के साथ खड़ी दिख रही है. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) समेत कई बड़े नेता खुले तौर पर उन्हें महागठबंध में आने का ऑफर दे चुके हैं. अब पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव (Jay Prakash Narayan Yadav) ने भी चिराग को ही एलजेपी का असली उत्तराधिकारी बताया है.

आरजेडी के पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान दावा किया है कि जेडीयू ने ही दरअसल लोक जनशक्ति पार्टी के अंदर तोड़फोड़ करवाई है, ये बात पूरा बिहार जानता है. उन्होंने कहा कि जनता का सपोर्ट भी चिराग के साथ दिख रहा है.

ये भी पढ़ें- हजारों कार्यकर्ताओं की आस्था चिराग पासवान के साथ, LJP में बागी नेताओं की 'नो एंट्री': असरफ अंसारी

टूट के पीछे जेडीयू की साजिश
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एलजेपी में दो फाड़ के पीछे जेडीयू का ही हाथ है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को राजनीति की थोड़ी भी समझ है, वो अच्छी तरह जानते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इशारे पर ही पशुपति पारस ने 5 सांसदों के साथ मिलकर ये खेल किया है.

देखें एक्सक्लूसिव बातचीत

'चिराग ही असली उत्तराधिकारी'
आरजेडी नेता ने कहा कि जहां तक बात असली एलजेपी या असली उत्तराधिकारी की बात है तो इसमें कहीं कोई संदेह नहीं कि चिराग पासवान का ही पार्टी पर दावा बनता है. रामविलास पासवान की राजनीतिक विरासत का स्वभाविक उत्तराधिकारी भी चिराग ही हैं.

'पारस नहीं चिराग पसंद'
जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि इस पूरे प्रकरण के बाद भी जिस तरह से लोगों की प्रतिक्रिया देखने-सुनने को मिल रही है, उससे साफ पता चलता है कि चिराग को ही लोग पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि भले ही पशुपति पारस ने पार्टी को तोड़ दिया है, लेकिन उन्हें आज भी लोग अपना नेता नहीं मानते हैं.

आरजेडी नेताओं के साथ जयप्रकाश नारायण यादव

आरजेडी पूरी तरह से एकजुट
पूर्व सांसद ने कहा कि आरजेडी मुस्तैदी से जनहित के लिए काम कर रही है. हमारी पार्टी पूरी तरह से एकजुट है. जो लोग भी विधानसभा चुनाव में दल विरोधी कार्यों में संलिप्त थे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. मुंगेर से प्रत्याशी अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव की शिकायत पर कई लोगों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी की नसीहत : चिराग गोलवलकर के विचारों के खिलाफ खड़े होकर ही अपने पिता की विरासत को बढ़ा सकते हैं

कौन हैं जेपी यादव?
जयप्रकाश नारायण यादव का जन्म 2 अगस्त 1946 को हुआ था. वे मुंगेर (2004-2009) और बांका (2014-2019) से लोकसभा के सदस्य रहे हैं. मनमोहन सिंह सरकार में जलसंसाधन मंत्री भी रह चुके हैं. वहीं 1980 में पहली बार विधायक बनने वाले जय प्रकाश चार बार विधानसभा सदस्य बन चुके हैं. बिहार सरकार में भी मंत्री रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details